नैनीताल Police Raid : 21 युवक, 12 बार बालाएं गिरफ्तार, 4 लाख बरामद

✒️ दिल्ली के जनकपुरी, हरीनगर, सागरपुर, उत्तम नगर की हैं लड़कियां 👉 अवैध कसीनों में चल रहा था खुलेआम जुआ सीएनई डेस्क। नैनीताल जनपद अंतर्गत…

नैनीताल Police Raid : 21 युवक, 12 बार बालाएं गिरफ्तार

✒️ दिल्ली के जनकपुरी, हरीनगर, सागरपुर, उत्तम नगर की हैं लड़कियां

👉 अवैध कसीनों में चल रहा था खुलेआम जुआ

सीएनई डेस्क। नैनीताल जनपद अंतर्गत ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में पुलिस का छापा पड़ा है। इस दौरान पाया गया कि यहां अवैध रुप से कसीनो का संचालन हो रहा था। जहां खुलेआम जुआ खेले जाने के साथ ही शराब परोसी जा रही थी। इस दौरान कसीनो से 4 लाख की रकम व अन्य सामग्री बरामद हुई। वहीं, शराब परोस रही 12 बार बालाओं को भी Police Raid के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।

ssp nainital

मंगलवार को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायाण मीणा ने प्रेस वार्ता में मीडिया को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन व नेतृत्व में थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर व प्रभारी चौकी ज्योलीकोट नरेन्द्र कुमार व एस.ओ.जी. टीम प्रभारी नैनीताल राजवीर सिंह नेगी के साथ संयुक्त रूप से होटल रिवर व्यू में छापामारी (Police Raid) की गयी।


होटल के एक पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा था। इस दौरान होटल कर्मियों व बार बालाओ द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो/जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस मांगा तो वह देने में असमर्थ रहे।

औचक छापामारी के दौरान अवैध कसीनो खेल रहे लोगो द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी खोजबीन जारी है।

मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवकों व 12 बार बालाओं को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया। जहां सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में धारा – ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के संबंध में होटल स्वामी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

यह माल हुआ बरामद

1- जुआ की फड़ से कुल 4 लाख रुपये
2- जुआ खेल रहे लोगो की जामा तलाशी से कुल 01 लाख, 68 हजार 90 रुपये।
3- मौके से 3667 कैसीनो चिप्स गोल व 25 आयताकार कैसीनो चिप्स बरामद।
4- तास की गड्डी 8
5- सिगरेट की डिब्बी 11 व 02 लाईटर
6- अलग-अलग ब्रान्ड की 12 बोतल शराब
7- 04 वाहन सीज।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1— सूरजपाल गुप्ता, थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद।
2— रईश अहमद, थाना कल्याणपुरी दिल्ली
3— ऋषभ चौधरी, थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर-प्रदेश।
4— सन्दीप कुमार, थाना कनखल जिला हरिद्वार
5— परवेज अरोरा, फरीदाबाद हरियाणा।
6— सुमित कंसल, थाना पल्लवपुरम मेरठ उत्तर-प्रदेश।
7— फुरकान,थाना हापुड जिला हापुड
8— कपिल कौशिक, थाना तिगाँव जिला फरीदाबाद हरियाणा
9— पंकज शर्मा,थाना कल्याणपुरी दिल्ली
10— सुखबीर सिंह, थाना – बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा
11— बिपिन थाना no 4 जिला फरीदाबाद हरियाणा
12— आकाश, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा।
13— विनय कुमार, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा।
14— जगत सिंह, थाना – बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा
15— रमेश गुलाठी, थाना – NH1 जिला फरीदाबाद हरियाणा।
16— रामगोयल, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा।
17— महेश (33 वर्ष) S/O सुभाष चन्द्र R/O बल्लभगड फरीदाबाद
18— विजेन्द्र , थाना सालवास जिला झज्जर हरियाणा
19— राकेश निवासी – गुड्डा झज्जर दुजाणा झज्जर हरियाणा।
20— धर्मेन्द्र निवासी – उपरोक्त,
21— नीरज जोशी, निवासी थाना सेक्टर 5 फरीदाबाद हरियाणा।

शराब परोस रही बार बालाओं का विवरण

1— श्रीजना क्षेत्री हरिनगर घण्टाघर दिल्ली
2— संजना, थाना – NH5 फरीदाबाद
3— सुभद्रा, हरिनगर घंटाघर दिल्ली
4— इंदु महत, जनकपुरी दिल्ली
5— सिमरन, उत्तमनगर नई दिल्ली
6— चिंकी सोलंकी, उत्तमनगर नई दिल्ली
7— काजल रावत, उत्तमनगर दिल्ली
8— अनिता, फरीदाबाद SDM नगर
9— मुस्कान, उत्तमनगर मोहन गार्डन दिल्ली
10— ऋतिका, बुराडी दिल्ली
11— इकरा, थाना सागरपुर दिल्ली
12— रुकसार, थाना सागरपुर दिल्ली

पुलिस टीम में यह रहे शामिल —

नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नैनीताल। रोहतास सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल। उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी ज्योलीकोट), एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, अउनि संदीप नेगी, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह मेहरा, हेड कांस्टेबल शिवराज राणा, कांस्टेबल अमित कुमार, सुमन राणा, संगीता, मब्बू मियां दिनेश कार्की। एसओजी के कुंदर कठायत, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी, भानू ओली, अनूप सिंह (थाना तल्लीताल), सुनील टम्टा व चालक सोबरन राणा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *