HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : पुलिस वाहन दुर्घटना में शहीद हुए कांस्टेबल अरुण कुमार को...

हल्द्वानी : पुलिस वाहन दुर्घटना में शहीद हुए कांस्टेबल अरुण कुमार को नैनीताल पुलिस ने दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी। बीते 29 मार्च को नैनीताल पुलिस का एक ट्रक वाहन संख्या-UK-04GA-0190 नैनीताल के उप कारगार हल्द्वानी में निरूद्ध 03 अभियुक्तों को न्यायालय एडीजे जिन्द हरियाणा से मुल्जिम पेशी कराकर नैनीताल को वापस लौट रहा था। वापसी के दौरान यूपी के बागपत में टोल प्लाजा के निकट एक ट्रक ने पुलिस के वाहन को टक्कर मार दी। जिस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराकर पलट गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वाहन में नैनीताल पुलिस के उनि. (वे. श्रेणी) 23 स.पु. रमेश सिंह निवासी बाजपुर उ.सि. नगर, कानि. 121 स.पु. अरूण कुमार मौर्य निवासी दिनेशपुर उ.सि. नगर, कानि. 842 ना.पु. प्रवीण सिंह निवासी द्वाराहाट अल्मोडा हाल हल्द्वानी जनपद नैनीताल, कानि. 655 ना.पु. मनोज यादव निवासी दिनेशपुर उ.सि. नगर व वाहन चालक नवीन पाठक निवासी हल्द्वानी सवार थे। दुर्घटना में कांस्टेबल अरूण कुमार मौर्य की मौके पर ही मौत हो गयी।

30 मार्च को आरक्षी अरूण कुमार मौर्य के पार्थिव शरीर को बागपत पुलिस लाईन में यूपी पुलिस द्वारा शोक सलामी देकर पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान वार्ड न. 06, शास्त्री नगर, रा.ई.का. दिनेशपुर उ.सि. नगर भिजवाया गया।

आज गुरुवार को नैनीताल पुलिस द्वारा शहीद कांस्टेबल अरुण कुमार मौर्य के घर जाकर उनके परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त कर सांत्वना दी गई। अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर नैनीताल पुलिस ने कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को गार्द आफ आनर देकर नम आंखों से दिनेशपुर घाट में अंतिम विदाई दी। समस्त पुलिस परिवार द्वारा इस अपूर्ण क्षति पर दुख तथा संवेदना प्रकट की गयी है। परमपिता परमेश्वर आरक्षी की दिवंगत आत्मा को शान्ति दें तथा परिवार को इस अपूर्ण क्षति से उत्पन्न दुखमय परिस्थिति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

नैनीताल जिले के 11 डिग्री कॉलेजों के 15899 विद्यार्थियों को मिलेगा टेबलेट, छात्रों को करना होगा ये काम

हल्द्वानी ब्रेकिंग : आज फिर एक और महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, क्षेत्र में दहशत

Almora दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी अनियंत्रित कार पति—पत्नी सहित 03 की मौत, 04 गम्भीर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments