हल्द्वानी | नैनीताल पुलिस ने आम जनता के खोये हुए मोबाइल फोन खोजकर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाई है। साईबर सैल के नेतृत्व में मोबाईल रिकवरी सैल ने आईएमईआई नम्बरों के माध्यम से उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 160 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। विभिन्न कम्पनियों के 160 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत रू. 29,60,000/ है। बता दें कि नैनीताल पुलिस वर्ष 2024 में जनवरी माह से 28 नवंबर तक 74.74 लाख रुपए के कुल 404 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है।
रिकवर मोबाइल फोन का विवरण
रिकवर मोबाइल फोन में सैमसंग – 22, रियलमी- 19, रैडमी – 18, नथिंग– 01, ओप्पो- 29, वीवो- 25, वन प्लस 08, आईफोन- 01, नारजो- 08, टैब- 01, पोको- 07, आईक्यू- 02, मोटोरोला- 02, टेक्नो– 09, इन्फिनिक्स– 01, नोकिया- 02, अन्य- 05
मोबाईल रिकवरी सैल टीम में हेम चन्द्र पन्त – प्रभारी मोबईल रिकवरी सैल, हैड कानि. 29 ना.पु. ललित गिरी, कानि. 236 किशन सिंह कुंवर, म. कानि 824 पूजा चौधरी शामिल रहे।