नैनीताल न्यूज : मल्लीसेठी अमेलील पुल से एक समय में गुजरेंगे दो ही वाहन, दो कर्मचारी करेंगे पुल पर ड्यूटी

नैनीताल। ग्राम सेठीभण्डार पट्टी मल्लीसेठी तहसील बेतालघाट में स्थित रिवर ट्रेनिंग पट्टा से उप खनिज क परिवहन में लगे वाहनों के मल्लीसेठी अमेल पुल से…




नैनीताल। ग्राम सेठीभण्डार पट्टी मल्लीसेठी तहसील बेतालघाट में स्थित रिवर ट्रेनिंग पट्टा से उप खनिज क परिवहन में लगे वाहनों के मल्लीसेठी अमेल पुल से गुजरने से पुल में क्षति के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने उप जिलाधिकारी कोश्याॅ कुटौली ऋचा सिंह के नेतृत्व में बीते शनिवार को जाॅच करायी गयी। एसडीम ऋचा सिंह ने अधिशासी अभियंता डीएस कुटियाल, राजस्व निरीक्षक रा.उ.निरीक्षक मौके पर पहुंचकर जांच की।

अधिशासी अभियंता डीएस कुटियाल ने पुल की जांच करते हुए बताया कि पुल के वियरिंग कोट में हायर क्रेक दिखाई दे रहा है जोकि तापमान के कारण हो सकता है। पुल की सुरक्षा के सम्बन्ध में स्वयं पट्टा धारक को निर्देशित किया गया कि पुल से एक समय में अधिकतम दो ही वाहन आवागमन कर सकेंगे। जिसकी पट्टाधारक द्वारा लिखित में जिम्मेदारी ली गयी तथा पुल से वाहनों के आवागमन की उचित व्यवस्था के लिए अपने दो कर्मचारियों की नियुक्ति पुल के पास करेंगे। यदि पट्टाधारक द्वारा शर्तों का उल्लंघन किया गया या दो से अधिक वाहन पुल से आवागमन करेंगे तो पट्टाधारक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

उन्होंने राजस्व उप निरीक्षक को भी निर्देशित किया कि एक समय में पुल पर दो से अधिक वाहन अनुमन्य नहीं होंगे। उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय ट्रांसपोर्ट यूनियन को उपलब्ध कराने के निर्देश राजस्व उप निरीक्षक को दिए। रा.उ.निरीक्षक तथा थानाध्यक्ष बेतालघाट को निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर पुल का औचक निरीक्षण करेंगे और नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे। जनमानस की आशंका एवं पुल की दूरगामी सुरक्षा को देखते हुए संयुक्त निरीक्षण टीम द्वारा पुल का सेफ्टी आडिट किये जाने की संस्तुति की। निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *