HomeUttarakhandNainitalनैनीताल : नाबालिक को दिया वाहन चलाने, वाहन स्वामी पर FIR ;...

नैनीताल : नाबालिक को दिया वाहन चलाने, वाहन स्वामी पर FIR ; नशे में टैक्सी दौड़ा रहे चालक को पकड़ा

नैनीताल | तल्लीताल पुलिस ने 2 नाबालिक को वाहन चलाते हुए पकड़ा तो वहीं मल्लीताल पुलिस ने नशे में टैक्सी दौड़ा रहे चालक को पकड़ा, इसके साथ ही 116 अन्य लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जिसमें 14 वाहनों को सीज किया गया।

एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने पुलिस टीम के साथ डांट चौराहे पर चेकिंग शुरू की इसी दौरान 2 नाबालिग बच्चे एक मोटरसाइकिल UK-04J-9457 पर सवार होकर तल्लीताल बाजार की ओर जा जा रहे थे। जिन्हें रोका गया तो दोनों ने अपनी उम्र 17-17 वर्ष बताई और बताया कि वे इंटर के छात्र हैं।

पुलिस ने वाहन स्वामी का पता कर नाबालिग को वाहन चलाने देने पर वाहन स्वामी विजय मण्डल पुत्र विमल निवासी बिन्दुखत्ता लालकुआं के विरुद्ध एमवी एक्ट की धारा 199ए के तहत एफआईआर पंजीकृत किया है।

मल्लीताल पुलिस ने पकड़ा नशे में टैक्सी चालक

उधर प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान मल्लीताल क्षेत्रान्तर्गत UK04TA 6879 अल्टो टैक्सी कार को चालक देवेंद्र सिंह मेहरा पुत्र शिव सिंह निवासी सात नंबर मल्लीताल को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा। धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है।

इसके अलावा पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 116 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर 14 वाहन सीज तथा 02 चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 45,000 रुपए जुर्माना जमा करवाया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments