सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी नैनीताल में आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में तमाम लोगों ने आंखों की जांच कराई। इस मौके पर कुल 58 नेत्र परीक्षण हुए।

सीएचसी सुयालबाड़ी में बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिचर्स हॉस्पिटल की ओर से आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में आस—पास के गांवों से तमाम लोगों ने काफी संख्या में प्रतिभाग किया। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों की जांच करने के साथ ही योग्य सलाह व दवा भी दी गई।
डॉ सत्यवीर सिंह, डॉ भूमिश्री, मुख्य फार्मेसी अधिकारी भुवन जोशी, वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी सुधीर कुमार वर्मा, डेंटल हाईजीनिष्ठ दीपा पांडेय, नर्सिंग अधिकारी कमलेश, वार्ड बॉय खीमा नंद के अलावा अनुभव गुप्ता, नवीन सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।