देहरादून। प्रदेश में 22 नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इस तरह अब प्रदेश में कोरोना पाजिटिवों की संख्या749 हे गई है। आज देहरादून में 14, हरिद्वार में तीन और नैनीताल में 5 नए कारेोना के मामले पाए गए।

सीएनई मीडिया हाउस की दैनिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अब हर रोज घर बैठे जीतो में आज के सवाल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!