Breaking NewsNainitalUttarakhand

नैनीताल : जिलाधिकारी ने किए जिले में मजिस्ट्रेट तैनात, दिवाली पर शांति व्यवस्था का रखें ख्याल

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आगामी 4 और 5 नवम्बर को दीपावली त्यौहार के सकुशल संपन्न कराने हेतु जिले में कानूनी एंव शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एंव दीपावली त्योहार को शान्तिपूर्वक एंव सौहार्दपूर्ण मनाये जाने हेतु मजिस्ट्रेट तैनात किये।

गर्ब्याल ने नैनीताल में उप जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल, भवाली व भीमताल में उप जिला मजिस्ट्रेट धारी, हल्द्वानी में (नगर क्षेत्र) नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, हल्द्वानी (ग्रामीण क्षेत्र) उप जिला मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, लालकुआं में तहसीलदार हल्द्वानी, कालाढूंगी में उप जिला मजिस्ट्रेट कालाढूंगी, रामनगर में उप जिला मजिस्ट्रेट रामनगर, कोश्यॉकुटोली में उप जिला मजिस्ट्रेट कोश्यॉकुटोली, धारी/खनस्यूं में तहसीलदार धारी तथा बेतालघाट में तहसीलदार बेतालघाट को मजिस्ट्रेट तैनात किया।

गर्ब्याल ने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे तथा सावधानी के साथ स्थिति का मूल्यांकन करते हुए पुलिस अधिकारियों से भी सामंजस्य बनाये रखेंगे, इस संबंध में शान्ति व्यवस्था एंव सुरक्षा के दृष्टिगत एक बैठक आयोजित कर विचार-विमर्श कर एंव स्थिति के अनुसार नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

कल से बदल जाएगी हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था, बाजार जाने से पहले देख ले रूट प्लान, SSP ने की जनता से ये अपील

उन्होंने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि कही भी इन त्यौहारों के मनाये जाते समय विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना न रहे और यह त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जा सके। दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी एंव विस्फोटक पदार्थों के परिवहन सम्भरण तथा बिक्री के सम्बन्ध में प्रभावी प्रतिबन्धों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें तांकि आतिशबाजी एंव विस्फोटक पदार्थों का दुरूपयोग न किया जा सके तथा किसी असामाजिक तत्व द्वारा की गई शरारतों से भी कोई भयावह स्थिति उत्पन्न न होने पाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर यह सुनिश्चित कर ले कि क्षेत्र में उपलब्ध फायर बिग्रेड (अग्निशमन वाहन एंव यंत्र) पूर्णरूप से कार्यशील स्थिति में है और यह भी अग्रिम जांच कर ली जाय कि हाईड्रेण्टस भी कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यह आवश्यक है कि जिन स्थानों पर त्यौहार से सम्बन्धित कार्यक्रम/समारोह या अन्य कारणों से विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना है, वहां विवादों का तत्काल निराकरण किये जाने के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाए।

देहरादून ब्रेकिंग : विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को अमित शाह के मंच से उतारा नीचे, नाराज विधायक वापस लौटे

उन्होंने सभी सम्प्रदाय के सम्भ्रान्त नागरिकों, एकीकरण समितियों आदि के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक दीपावली से पूर्व आयोजित कर ली जाए तथा इस पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की लिये उनका सहयोग भी प्राप्त करें। गर्ब्याल ने समस्त मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे तथा सावधानी से स्थिति का मूल्यांकन करेंगे। इस अविधि में समस्त मजिस्ट्रेट अपनी नियुक्ति के स्थान पर ही रहेगे तथा बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडे़गे। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत जारी गाईडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर जनपद अन्तर्गत समस्त अधिकारी पूर्ण सर्तकता एंव सावधानी से कार्य करते हुए त्यौहार को शान्ति, प्रेम तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही अपने-अपने अधीनस्थों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे।

Uttarakhand : अनिल कुमार बने UPCL के MD, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती