बिग ब्रेकिंग : कोसी नदी में मिली लाश, हुलिया और हालत देख पुलिस भी हैरान

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना यहां कोसी नदी में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव की हालत कुछ ऐसी है कि उसे देख…




सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना

यहां कोसी नदी में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव की हालत कुछ ऐसी है कि उसे देख पुलिस भी हैरान है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को चौकी खैरना पुलिस को कोसी नदी में एक लाश बहकर आने की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार यह लाश चौकी खैरना से 500 मीटर ऊपर छड़ा की ओर कोसी नदी में पाई गई। यहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने आज सुबह लाश दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी थी।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यही लगता है कि यह अज्ञात शव नदी में बहकर कहीं से आया है। जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है और कद 5 फीट 4 इंच है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हैरान करने वाला पहलू यह है कि यह मृतक अपने ऊपरी शरीर में 03 स्वेटर व गरम जैकेट तथा नीचे तीन पेंट पहने है। शव को देखकर यही लगता है कि यह लाश ज्यादा पुरानी नहीं है। पुलिस ने शव के पंचनामे की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया है।

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि ऐसी ही कद—काठी का कोई व्यक्ति कुछ दिन पूर्व क्वारब में घूमता दिखाई दिया था। आशंका यह भी है कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त रहा हो और नदी में डूबने से इसकी मौत हो गई। अलबत्ता शव की शिनाख्त नहीं हो पाने से पुलिस कुछ विशेष बता पाने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने आम जनता से आग्रह किया है कि यदि मृतक के विषय में कोई भी पुख्ता जानकारी हो तो थाना भवाली में अवश्य सूचित करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *