नैनीताल। कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने गुरुवार को आयुक्त कार्यालय में राज्य कर (जीएसटी) विभाग हल्द्वानी, उधम सिंह नगर एवं काशीपुर के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए जीएसटी के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
टैक्स चोरी ना – चलाया जाए चेकिंग अभियान
उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी ना हो इस पर विशेष सतर्कता बरती जाए एवं संबंधित क्षेत्रों में चेकिंग अभियान को बढ़ाया जाए। साथ ही किस तरह के मामलों में पेनल्टी लगाई गई है उसे प्रेजेंटेशन में अंकित करना सुनिश्चित करें।
1215•08 करोड़ की जीएसटी पेनल्टी वसूली
इस दौरान विभाग द्वारा आयुक्त कुमाऊं को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय गतिविधियों की कार्यप्रणाली, कर्मचारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में काशीपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी एवं काठगोदाम से अब तक विभिन्न मामलों से 1215•08 करोड़ की जीएसटी पेनल्टी के रूप में वसूली गई।
इस अवसर पर अपर आयुक्त राज्य कर कुमाऊं बीएस नगन्याल, ज्वाइंट कमिश्नर पीएस डूंगरीयाल, धीरेंद्र सिंह नगन्याल, ठाकुर रणवीर सिंह, आर एल वर्मा एव डिप्टी कमिश्नर ऑडिट विनय आदि उपस्थित थे।
सीएम ने की राजस्व विभाग की समीक्षा, DM महीने में 4 बार जाए दूरस्थ क्षेत्रों में