नैनीताल | पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से जहां जनजीवन पर असर पड़ा हैं वहीं हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे है। यहां ज्योलिकोट के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई और नीचे नाले में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम 6 बजे करीब आई 10 कार संख्या UK 06 AD 5925 वीरभट्टी पुल से पहले असंतुलित होकर लगभग 100 मीटर नीचे बलिया नाले में जा गिरी।
सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने स्थानीय युवाओं एवं पुलिस टीम की मदद से गंभीर रुप से घायल शिक्षक को उपचार के लिए 108 सेवा से हल्द्वानी भेजा। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार खटीमा उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा को जा रही थी।
चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि भूड़ महोलिया खटीमा निवासी शिक्षक अमित कुमार शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा उक्त कार से पहाड़ की ओर जा रहे थे, तभी वीरभट्टी पुल से पहले उक्त वाहन अनियंत्रित होकर खाई की ओर बलिया नाले में जा गिरा।
आज PAN-Aadhaar Link करने का आखिरी मौका, घर बैठे चेक करें ये लिंक है या नहीं