Breaking NewsNainitalUttarakhand

नैनीताल : भाई बहन और दोस्त ने की जीजा की हत्या, पत्नी निकली मास्टरमाइंड

नैनीताल। आखिरकार पुलिस ने चन्दन हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, चन्दन को उसकी पत्नी और पत्नी के भाई यानी जीजा के साले व उसके एक दोस्त ने ही मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। खुलासा करते हुए पुलिस ने कई राज खोले है। पढ़े घटनाक्रम की पूरी स्टोरी…

पुलिस ने बताया…. चन्दन हत्याकांड का खुलासा

विगत दिनांक 29 मई 2022 को चन्दन सिंह गोनिया पुत्र शिवराज सिंह गोनिया, निवासी- ग्राम गौनियारों पट्टी पदमपुर तह. धारी जिला नैनीताल की पत्नी यशवन्ती अपने मायके अमजड़ गई थी। दिनांक 31 मई को यशवन्ती द्वारा चन्दन को फोन कर अमजड़ बुलाया तथा उसके बुलाने पर दिनांक 01 जून 2022 को मृतक के साले दिनेश द्वारा चन्दन को फोन कर डुंगरी बैण्ड में रुक जाने व उसे खुद गाड़ी लेकर लेने हेतु आने की सूचना दी। जिस पर चन्दन दिनांक 01 जून 2022 को अपने घर गौनियारों से अपने ससुराल अमजड़ को आया जो सायंकालीन पतलोट से पैदल-पैदल अमजड़ को आया तथा रास्ते में ही ग्राम डुंगरी से लापता हो गया। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर जब वह नहीं मिला तो घटना के कुछ दिनों पश्चात गुमशुदा चन्दन उपरोक्त का शव दिनांक 06 जून 2022 को डुंगरी धार के नीचे जंगल से बरामद हुआ। इस पर मृतक चन्दन के भाई सुरेश गोनिया द्वारा घटना के सम्बन्ध में थाना मुक्तेश्वर में मु. FIR NO 29/22, धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। आगे पढ़े…

पुलिस ने कराया पॉलीग्राम टेस्ट

उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रारम्भ से ही वादी पक्ष द्वारा मृतक के ससुराल पक्ष पर चन्दन की हत्या किये जाने का शक व्यक्त किया जा रहा था शक के आधार पर गठित नैनीताल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2022 को मृतक की पत्नी यशवन्ती, साला दिनेश रावत व मृतक की पत्नी का जीजा नरेन्द्र मेवाड़ी का पॉलीग्राम टेस्ट कराया गया।

पत्नी ने करा दी पति की हत्या….

चूंकि घटनास्थल दूरस्थ राजस्व क्षेत्र होने व उचित संसाधन न होने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के नेतृत्व में हत्याकाण्ड के अनावरण हेतु एक SIT टीम का गठन किया गया साथ ही जनपद SOG को भी प्रकरण के अनावरण हेतु लगाया गया। प्रकरण के संवेदनशील होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियोग में नियमित रूप से समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये व पुलिस अधीक्षक अपराध नैनीताल तथा क्षेत्राधिकारी भवाली द्वारा भी घटना के अनावरण हेतु कई दिन तक घटनास्थल के पास कैम्प किया गया SIT टीम व SOG द्वारा गांव-गांव जाकर लगभग 250 से अधिक लोगों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्त पक्ष के कथन बार-बार बदलते दिखे तथा शक उत्पन्न हुआ कि 29 मई को रामलीला देखने आई यशवन्ती ने 01 जून को ही चन्दन को क्यों बुला लिया। प्रकाश में आया कि यशवन्ती व चन्दन का विवाह लगभग 03 वर्ष पूर्व हुआ था दोनो में कुछ बातो को लेकर दाम्पत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा था और यशवन्ती अपने पति चन्दन से मुक्त होना चाहती थी। इसके लिए यशवन्ती ने दिनेश रावत को अपनी बहन होने का वास्ता दिया तथा कहा कि आज मैंने चन्दन को बुला रखा है तुम उसे मार दो नहीं तो मैं मर जाऊंगी। आगे पढ़े…

हत्या में भाई के दोस्त ने की मदद

दिनांक 1 जून 2022 को अमजड़ गांव में पूजा थी तो गांव के अधिकांश लोग पूजा में देवीधुरा गए थे तथा दिनेश व कमल भी देवीधुरा में गए थे। दिनेश ने कमल को अपनी बहन का दर्द सुनाया जिस पर कमल रावत उसकी मदद को तैयार हो गया जिस पर योजना बनाकर दिनेश ने अपने साथी कमल रावत के फोन से चन्दन को फोन किया तथा डुंगरी बैण्ड में ही रूकने को कहा तथा कहा कि डुंगरी से ही खा पीकर आयेंगे तथा शाम को रामलीला से दिनेश और कमल चुपचाप कमल की गाड़ी लेकर डुंगरी बैण्ड पहुंच गए तथा चन्दन से हरेन्द्र को फोन करवाकर इस बात का विश्वास दिलवा दिया कि वह गांव पहुंच गया है उसे लेने आने की आवश्याकता नहीं है। इसी दौरान हत्यारों ने मिलकर घटनास्थल पर चंदन को पत्थरों से मारकर हत्या कर दी तथा उसका शव नीचे जंगल में फेंक दिया तथा लोगों की नजरों में बने रहने के लिए दोनों चुपचाप रामलीला में आ गये। आगे पढ़े…

कई चरणों की पूछताछ व अभियुक्तगणों के लगातार बदलते बयानों व पॉलीग्राफ टेस्ट के आधार पर दिनेश रावत व कमल तथा यशवन्ती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिन्हें चन्दन की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक अदद पत्थर आला कत्ल बरामद कर लिया है।

टीम को ईनाम की घोषणा

जिसका अनावरण आज प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी भवाली की अध्यक्षता में भवाली थाना परिसर में किया गया। हत्याकांड के सफल अनावरण एवं हत्यारों की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी है। आगे पढ़े…

हत्या में शामिल पत्नी साला और दोस्त

1- 25 वर्षीय कमल सिंह रावत पुत्र चेत सिंह रावत निवासी ग्राम अमजड़ पट्टी पदमपुर तह.) धारी जिला नैनीताल।
2- 22 वर्षीय दिनेश सिंह रावत पुत्र चन्दन सिंह रावत निवासी ग्राम अमजड़ पट्टी पदमपुर तह) धारी जिला नैनीताल।
3- 21 वर्षीय यशवन्ती देवी पत्नी स्व. चन्दन सिंह गोनिया पुत्री चन्दन सिंह रावत निवासी ग्राम अमजड़ पट्टी पदमपुर तहसील-धारी जिला नैनीताल।

गिरफ्तारी टीम में

1- महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर
2- उ.नि. नन्दन सिंह रावत (SOG प्रभारी नैनीताल)
1- कानि. 462 नापु. विपिन शर्मा
2- कानि. 181 नापु. राजेश कुमार (SIT)
3- कानि. 663 नापु. प्रदीप पिलखवाल (SIT)
4- कानि. 902 नापु. चन्द्रशेखर मल्होत्रा (SIT)
5 म. कानि. 608 नापु. सुमन राणा
6- कानि. त्रिलोक सिंह (SOG)
07 कानि. अशोक (SOG)

बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक तीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती