HomeUttarakhandNainitalनैनीताल : अंगीठी जलाकर सोने से भाभी और नंद की मौत, परिजनों...

नैनीताल : अंगीठी जलाकर सोने से भाभी और नंद की मौत, परिजनों में कोहराम

Bhimtal News | ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में लोग पहाड़ों में अंगीठी का सहारा ले रहे है। दुःखद खबर नैनीताल जिले के ओखलकांडा से आ रही है यहां कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से भाभी और नंद की मौत हो गई।

Ad Ad

मिली जानकारी के अनुसार, ओखलकांडा के डालकन्या पनखाल तोक निवासी शंकर राम आर्या के पुत्र गिरीश आर्या की 26 वर्षीय पत्नी बिश्नी देवी और शंकर राम आर्या की 14 वर्षीय बेटी ममता बुधवार रात 8 बजे करीब एक अलग कमरे में सोने चले गए थे, जहां ठंड से बचने के लिए उन्होंने कमरे में अंगीठी आग जला रखी थी।

बिश्नी देवी की 1 साल की बेटी है वह उस दिन अपने दादा शंकर राम आर्या के पास सोयी थी, बुधवार रात 10 बजे करीब बच्ची को भूख लगी तो वह रोने लगी और उसके दादा उसे दूध पिलाने अपनी बहू बिश्नी देवी के कमरे में गए।

दरवाजा खटखटाने के बाद अंदर से कोई जबाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा जैसे-तैसे खोला और जब अंदर जाकर देखा तो बंद कमरे में अंगीठी में आग जल रही थी और बहू बिश्नी देवी और बेटी ममता का धुंए से दम घुट चुका था। कमरे में खिड़की नहीं थी कमरा बंद होने के कारण धुंआ कमरे से बाहर नहीं जा पाया और दोनों की मौत हो गई। बहू और बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments