हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर छूटा अध्यापिका का कीमती जेवरात व समान से भरा बैग, पुलिस ने वापस लौटाया

हल्द्वानी समाचार | आज शुक्रवार को अरूणा अध्यापिका ग्रोरियस स्कूल बनबसा से रोडवेज हल्द्वानी पर उतरकर टेंपो से लालडांट मुखानी को जा रही थी। उन्होंने…

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर छूटा अध्यापिका का कीमती जेवरात व समान से भरा बैग, पुलिस ने वापस लौटाया

हल्द्वानी समाचार | आज शुक्रवार को अरूणा अध्यापिका ग्रोरियस स्कूल बनबसा से रोडवेज हल्द्वानी पर उतरकर टेंपो से लालडांट मुखानी को जा रही थी। उन्होंने उस टेंपो में अपना सामान भी रखा। इस दौरान उनका एक बैग रोडवेज स्टेशन पर ही छूट गया, जिसमें उनके किमती आभूषण व सामान था।

उसी समय वहां पर मौजूद एक मंगलपडाव के व्यापारी विजय गुप्ता की नजर बैग पर पड़ी। जिन्होंने आस-पास रोडवेज पर पता किया। काफी खोजबीन करने पर भी बैग के मालिक का पता न मिलने पर वह बैग को लेकर हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के कार्यालय पहुंचे।

इसके उपरांत एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देश पर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा उक्त महिला की खोजबीन की गई और एसपी सिटी हल्द्वानी के माध्यम से उक्त बैग जिसमें कीमती जेवरात ब्रेसलेट, अंगूठी, कान के झूमके व अन्य महत्वपूर्ण सामग्री थी को अध्यापिका अरूणा को सौंपा। अध्यापिका ने अपना खोया बैग वापस पाकर नैनीताल पुलिस का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *