रेडक्रॉस ने सुनी व्यापारी नवीन तिवारी की पुकार
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे के नैनीपुल बाजार अग्निकांड में सब कुछ खोने वाले व्यापारी नवीन चंद्र तिवारी को रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा ने दैनिक सामग्री देकर मदद की। जानें कैसे टीम ने मानवता की मिसाल पेश की और उन्हें हौसला दिया।
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/नैनीपुल : अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे पर स्थित नैनीपुल बाजार में हुए भीषण अग्निकांड में अपना सब कुछ खो चुके व्यापारी नवीन चंद्र तिवारी के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा एक मसीहा बनकर सामने आई है। मंगलवार को सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पीड़ित को आवश्यक दैनिक सामग्री और हर संभव सहयोग का भरोसा देकर मानवीय पहल का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा ने समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए सरना निवासी नवीन चंद्र तिवारी को सहायता प्रदान की। नैनीपुल क्षेत्र स्थित उनके आवासीय भवन में कुछ दिनों पूर्व आग लग गई थी, जिसके कारण उन्हें भारी क्षति उठानी पड़ी।
रेड क्रॉस ने दी राहत, बढ़ाया जीने का हौसला
संगठन के अध्यक्ष आशीष वर्मा, यूथ अध्यक्ष अमित साह मोनू, यूथ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट चीमा सहित कपिल मल्होत्रा, हरीश भंडारी, सरपंच अथरबनी निशा जोशी, सरपंच चौसली जगदीश लटवाल और अन्य सदस्य इस दौरान मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने बताया कि संस्था हमेशा से ही मानवता की सेवा को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने कहा कि बीमार, आर्थिक रूप से कमजोर और संकट की स्थिति से जूझ रहे लोगों की मदद करना संगठन की प्राथमिकता है, और यह सहायता नियमित रूप से जारी रहेगी।

यूथ अध्यक्ष अमित साह मोनू ने समाज सुधार में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और निस्वार्थ सेवा का आह्वान किया। वहीं, सरपंचों ने ग्राम स्तर पर ऐसी मानवीय पहलों से जागरूकता बढ़ने और सहायता का दायरा व्यापक होने की बात कही।
पीड़ित नवीन चंद्र तिवारी व उनके परिजनों ने रेड क्रॉस टीम और उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से न सिर्फ राहत मिलती है, बल्कि जीने की आशा भी मजबूत होती है। स्थानीय लोगों ने भी रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में इसी भावना को बनाए रखने की अपेक्षा व्यक्त की।

