बागेश्वर। नैनीताल के सुयालबाड़ी में हुये हादसे में मारे गये तीनों नगरकोटी बन्धुओं का अब से कुछ देर पहले बागेश्वर में सरयू तट पर गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार कर दिया गया। रात को तीनों शवों को उनके आवास पर अन्तिम दर्शनों के लिये कान्डा स्थित उनके आवास पर ले जाया गया था।
आज सुबह नौ बजे तीनों शवों की अन्तिम यात्रा बागेश्वर के शमशान घाट पहुंची। धीरेंद्र नगरकोटी को उनके पिता राजेंद्र नगरकोटी ने मुखाग्नि दी।
मोहन नगरकोटी को दीपक नगरकोटी ने मुखाग्नि दी। उनका छोटा बेटा प्रदीप भी अपने भाई के साथ रहा। हीरा प्रकाश नगरकोटी के शव को उनके बड़े बेटे योगेश नगरकोटी ने मुखाग्नि दी। उनके छोटे बेटे अमित नगरकोटी ने अपने बड़े भाई का साथ दिया। जब तीनों शवों की चिता जल रहीं थी तो हर आंख में आंसू थे।अन्तिम संस्कार में सोल्जर बोर्ड के कर्नल गंगा सिंह, पूर्व विधायक कांग्रेस ललित फर्सावान , पूर्व पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश ऐठानी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अरुण बर्थवाल और क्षेत्रीय पत्रकार भी यहां पर मौजूद थे।
बागेश्वर ब्रेकिंग : सुयालबाड़ी हादसे में मारे गये तीनों नगरकोटी बंधुओं का सरयू तट पर एक साथ अन्तिम संस्कार, हर आंख रोयी
बागेश्वर। नैनीताल के सुयालबाड़ी में हुये हादसे में मारे गये तीनों नगरकोटी बन्धुओं का अब से कुछ देर पहले बागेश्वर में सरयू तट पर गमगीन…