राइंका ढोकाने में एन.एस.एस. शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ
प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद ने किया स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में एन०एस०एस० विशेष शिविर का शुभारम्भ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद ने शिवरार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एसएमसी अध्यक्ष तरुण कांडपाल, पीटीए अध्यक्ष मनोज दानी, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष अनूप सिंह जीना, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल दत्त कांडपाल व भारतेन्दु पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा स्वयंसेवियों के ज्ञानार्जन व उत्साहवर्धन हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज गैड़ा द्वारा किया।

कार्यक्रम अधिकारी हेमा सती द्वारा सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता बी.के. सिंह द्वारा स्वयंसेवियों को विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कुंदन सिंह जीना अधिकार मित्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस के उपलक्ष्य में स्वयं सेवियों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त विद्वान गुरूजनों द्वारा सहयोग प्रदान किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद द्वारा स्वयं सेवियों को आत्मविश्वास, धैर्य व संयम की महत्ता के साथ स्व अनुशासन को अपना कर शिविर के सफल संचालन हेतु प्रोत्साहित किया।