NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : डहरिया निवासी युवक को हाकी के डंडो से पीटा, हालत नाजुक – पांच नामजद

हल्द्वानी। मंडी चौकी क्षेत्र में डहरिया निवासी एक युवक को हाकी के डंडो से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है। घायल की हालत नाजुक है। निजी अस्पताल के आईसीयू में उसे भर्ती किया गया है। मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत 10 आरोपितों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सत्यलोक कॉलोनी डहरिया हल्द्वानी निवासी युवक पर हमला

मिली जानकारी के मुताबिक सत्यलोक कॉलोनी डहरिया हल्द्वानी निवासी गोविंद गैड़ा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को सात बजे ईको टाउन से हरीश बृजवासी उसे व उसके भाई नीरज गैड़ा, कार्तिक वर्मा तथा एक अन्य को अपनी सफारी से काठगोदाम घुमाने की बात कहकर ले गया।

कुछ देर शहर में घुमाने के बाद मंडी चौकी के पीछे फायर स्टेशन के निकट अंग्रेजी शराब ठेके के बगल में खाली प्लाट पर ले गया। हरीश ने खुद शराब पीने की बात कही और उनसे कुछ खा लेने को कहा। इस बीच हरीश बृजवासी बगल में बैठे 10 युवकों से बात करने लगा। कुछ देर बाद सभी युवकों ने गालीगलौज कर उसके भाई नीरज पर हाकी के डंडो से हमला कर दिया।

आरोप है कि हरीश ने मारपीट करने वाले युवकों को उकसाया। भाई पर हमला होते ही उसने व कार्तिक ने शोरशराबा किया। तब आरोपित नीरज को मरा हुआ समझकर फरार हो गए।

10 लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

नीरज के सिर में गंभीर चोट हैं। हल्द्वानी के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उसका कहना है कि डाक्टरों ने भाई के साथ कुछ भी होने की बात कही है। इधर, एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर हरीश बृजवासी, मनीष सैनी, ललित मोहन उर्फ टीटू नेगी, नीरज संभल व गुंजन गंगवार समेत 10 लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश में जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुरानी रंजिश है मारपीट की वजह

गोविंद गैड़ा ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले हरीश बृजवासी ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी। इस मामले में उसकी मां की ओर से हरीश बृजवासी पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसको लेकर हरीश रंजिश रखता है। उसने साजिश कर दोबारा बात शुरू की। फिर हमला करवाया। हालांकि पुलिस पूरे आरोपों की गंभीरता से जांच कर रही है।

जन्मदिन के जश्न की थी तैयारी

गोविंद का कहना है कि उसके भाई नीरज का गुरुवार को जन्मदिन था। नीरज 19 साल में प्रवेश कर चुका है। उसके जन्मदिन को लेकर जश्न की तैयारी थी। नीरज के अधमरा होने से स्वजन परेशान हैं। कई घंटे बाद भी नीरज होश में नहीं आया है।

उत्तराखंड : 14 जुलाई के बाद करने वाले हैं दिल्ली के लिए सफर, तो ये खबर आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध धरोहर ‘फूलों की घाटी’ | Valley of Flowers व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर boAt ने लॉन्च किया Airdopes 191G गेमिंग TWS ईयरबड्स, चलेंगे 30 घंटे तक हल्द्वानी में घूमने के लिए टॉप 10 जगह | Top 10 Places To Visit In Haldwani
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub