अल्मोड़ा : शादी में गए युवक की सड़क किनारे मिली लाश, हत्या की आशंका

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां किसी विवाह समारोह में जाने की बात कहकर निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, गत देर रात उसकी लाश…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां किसी विवाह समारोह में जाने की बात कहकर निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, गत देर रात उसकी लाश गांव के पास ही मिली है। इस मामले में मृतक के पिता की ओर से उसने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड लमगड़ा के गांव शिवनानी निवासी जीवन सिंह उम्र 25 साल पुत्र गोधन सिंह पेशे से टैक्सी चालक है और शादी समारोह में टेंट आदि भी लगाता है। गत रात्रि करीब 8.30 बजे उसकी लाश शिवनानी गांव के पास ही सड़क किनारे पड़ी मिली। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। इस मामले में मृतक के पिता की ओर से अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

तहरीर में कहा गया है कि उनका पुत्र जीवन सिंह को गत 01 मई को चायखान निवासी उसके ​दोस्त ललित जोशी का फोन आया। जिसके बाद जीवन ने कहा कि ठाठ गांव में शादी है और वहां टैंट लगाने जाना है, लेकिन वह शादी से नहीं लौटा। इस बीच पता चला कि उसकी गाड़ी लमकोट के उधमपुर नामक स्थान पर उसी रात 9 बजकर 15 मिनट तक खड़ी थी। इस बीच जीवन का फोन अपनी भाभी के पास आया। उसने कहा कि वह ललित के घर खाना खा रहा है। वह लोग खाना खाकर सो जायें। इसके बाद जीवन से किसी किस्म का कोई संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उसका शव मिला है। उन्होंने तहरीर में कहा है कि उन्हें इस बात का अंदेशा है कि उनके पुत्र की हत्या उसी के मित्र व उसके परिजनों ने की है। इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल समेत अन्य जरूरी जगहों से सैंपल एकत्रित करने में जुट गई है। इधर लमगड़ा थाने से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। ​मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर हर एंगल से जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *