सीएनई रिपोर्टर
पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका अपने पीछे दो नाबालिग बच्चे छोड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सनसनीखेज वारदात आज रविवार को रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा में घटित हुई है। बताया जा रहा है कि आज यहां सोनिया (35 साल) का अपने पति अमन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। तब वहां उसके दो बच्चे और सास भी मौजूद थी। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पति ने गुस्से में आकर रसोई में जाकर सब्जी काटने वाले चाकू हाथ में उठा लिया। जिसके बाद अमन ने सोनिया के सीने में यह चाकू घोंप दिया। हल्ला—गुल्ला सुनाई देने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे।
इस बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहुलूहान सोनिया को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पति—पत्नी में सामान्य विवाद के बाद यह सब हो गया। यह घटना दोपहर के वक्त घटित हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी पति अमन को अपनी किए पर बहुत पश्चाताप है। उसका कहना है कि गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण उसने ऐसा कर दिया। इस घटना के बाद उसके दो बच्चों के सिर से जहां मां का साया हट गया, वहीं उनके पिता को जेल जाना पड़ रहा है।