बागेश्वरः पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

👉 पीटीसी कर्मचारी की मौत मामले में आया नया मोड़ सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः तहसील के कभड़ा निवासी पीटीसी कर्मचारी के मौत के मामले में नया…

उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटियां बेलते दो रामपुर के दो होटल कारोबारी गिरफ्तार



👉 पीटीसी कर्मचारी की मौत मामले में आया नया मोड़

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः तहसील के कभड़ा निवासी पीटीसी कर्मचारी के मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर कार्रवाई की है। गांव के ही निवासी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच तेज हो गई है।


मालूम हो कि बुधवार की रात पीटीसी कर्मचारी नंदन सिंह मेहता पुत्र स्व. हिम्मत सिंह का खून से लथपथ शव बैषाणी गधेरे से बरामद हुआ। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। उसके बाद सरयू संगम पर उनकी अंत्येष्टि की गई। शुक्रवार को मामले में कभड़ा निवासी मृतक के पुत्र पंकज मेहता झिरौली थाने में तहरीर सौंपी हैं। जिसमें उन्होंने पिता की मौत के लिए गांव के ही शेर सिंह पुत्र बीर सिंह व बलवंत सिंह पुत्र शेर सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

तहरीर के आधार पर ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/201 में मामला दर्ज किया है। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी कर रहे हैं। सीओ शिवराज सिंह राणाा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *