AlmoraBreaking NewsUttarakhand
अल्मोड़ा : पांडेखोला के मुकेश रावत बने भारतीय सेना में लफ्टिनेंट

दादा व पिता भी हैं सेना से सेवानिवृत्त
पिता सूबेदार आर.एस. रावत APS Almora में 11 साल तक रहे कार्यरत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा के पांडेखोला निवासी मुकेश रावत सेना में लफ्टिनेंट बन गए हैं। आज IMA देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद मुकेश सेना में लफ्टिनेट के तौर पर भारतीय सेना में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि मुकेश के पिता आर.एस. रावत भी सेना में सूबेदार के पद से सेवानिर्वत हुए हैं। वह आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में 11 साल तक एडम सुपरवायजर के पद पर कार्यरत रहे और दादा स्व० प्रताप सिंह भी सेना में थे। बड़ा भाई महेंद्र सिंह रावत सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। माता निर्मला गृहणी हैं। मुकेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा, माता—पिता एवं गुरुजनों को दिया है।