अल्मोड़ाः पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आएः अजय, सांसद ने ली अफसरों की बैठक
अल्मोड़ा। क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी को एकजुटता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आए। श्री टम्टा शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा में अफसरों की बैठक ले रहे थे। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री रोजगार योजना के कार्यों की समीक्षा की और इन योजनाओं से जुड़े अफसरों को निर्देश दिए कि कोरोना संकट को देखते हुए रोजगार के नये अवसर पैदा कर कार्ययोजना तैयार की जाए।
बैठक में सांसद ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली, मुम्बई, गुजरात समेत कई अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में उत्तराखण्डी लोग अपने घर लौट आए हैं। ऐसे में रोजगार के अवसरों की अधिकता जरूरी है। अब वक्त आ गया है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आए। उन्होंने रोजगार सृजन करने और प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्य किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के दौर में लोगों को बचाते हुए उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं। बैठक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि सरकार द्वारा वापस लौटे प्रवासियों का बैंकों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने है, लेकिन दूरस्थ इलाको में नेटवर्क की दिक्कत के कारण सहकारी बैंक की शाखाओं में एक कर्मचारी की नियुक्ति बेरोजगार युवाआंे के रजिस्ट्रेशन के लिए की है। इसके अलावा मशरूम उत्पादन, जैविक खेती, दुग्ध उत्पादन, गाय व भैंस पालन जैसे रोजगारो के लिए बैंक के माध्यम से लोन की सुविधा दी जा रही है। बैठक में उद्योग, कृषि, उद्यान व अन्य विभागों के अधिकारियों समेत पंकज जोशी, दर्शन रावत, विनीत बिष्ट आदि उपस्थित थे।