Haldwani Breaking – दहशत दोबारा : सनकोट में फिर दिखी गुलदार की आवाजाही ! इसी इलाके में पिछले साल दो महिलाओं की ली थी जान

सीएनई रिपोर्टर
हल्द्वानी। यहां काठगोदाम के तोक सनकोट में गुलदार की आवाजाही से जबरदस्त दहशत फैल गई है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि विगत वर्ष इसी इलाके में गुलदार ने दो महिलाओं की जान ली थी।
गुलदार के आदमखोर घोषित होने के बावजूद शिकारी इसे पकड़ने अथवा मारने में नाकाम रहे थे, किंतु लंबे समय तक गुलदारों के गायब होने से ग्रामीण निश्चिंत हो चुके थे। गत रात्रि मंगलवार को यहां लगे एक सीसीटीवी में गुलदार के कैद होने के बाद एक बार फिर से गांव में हड़कंप मच गया है।
Big Breaking, Uttarakhand : शासन ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के किये तबादले
जानकारी के अनुसार सनकोट गांव में एक बार फिर से गुलदार घूमते दिख रहा है। याद दिला दें कि यहां आदमखोर गुलदार ने दो महिलाओं की जान ली थी और कई पालतू मवेशियों को भी अपना निवाला बनाया था।
तब गांव वालों की मांग पर विभाग द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित किया गया था। गुलदार को मारने के लिए शिकारी भी आए, लेकिन गुलदार हत्थे नहीं लगा। अब साल भर बाद सनकोट गांव में फिर से दहशत फैल गई है। शाम ढलते ही लोग घरों में दुबकने लगे हैं।
ज्ञात रहे कि गत वर्ष 23 जून, 2020 को सनकोट से लगे जंगल में घास लेने जा रही भगवती देवी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था। उसके अगले माह ही 11 जुलाई, 2020 को पुष्पा देवी नाम की महिला भी गुलदार का शिकार बन गई थी। महिला पूजा करने गांव की महिलाओं के साथ मंदिर गई थी। इसी बीच गुलदार उन्हें उठा ले गया था। कुछ देर बाद कुछ दूरी पर महिला की लाश बरामद हुई थी
इन घटनाओं के बाद गुलदार को आदमखोर घोषित कर शिकारियों को बुलवाया गया, लेकिन यह शातिर गुलदार शिकारी की गोली से घायल होने के बाद अचानक गायब हुआ और वापस नही लौटा था।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : व्यापारी हित में बाजार खुलने की दी जा सकती है अनुमति, सरकार कर रही विचार मंथन
जिला कारागार के वरिष्ठ सहायक की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
हल्द्वानी : 500 बेड वाले कोविड अस्पताल का सीएम ने किया शुभारंभ
रोचक ख़बर : यहां शादी वाले घर में नकली दुल्हन की एंट्री से मचा बवाल, पढ़िये पूरी ख़बर….