सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत में वित्तीय अनियमितता के खिलाफ आंदोलित जिला पंचायत के 9 सदस्यों का धरना—प्रदर्शन आज 20वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारी सदस्यों को सूचना अधिकार के तहत प्राप्त पंचायत एक्ट एवं 30 जून को जिला अध्यक्ष द्वारा दिखाए गए पंचायत एक्ट में भिन्नता पायी। जिसे सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पंचायत एक्ट को फर्जी करार बताया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इधर जिला पंचायत भैरू चौबट्टा की सदस्य गोपा धपोला ने कल बुधवार 11 बजे तक मामले का समाधान नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत को मिले धन का समान वितरण एवं वित्तीय अनियमितता के खिलाफ जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में 9 सदस्यों का धरना प्रदर्शन आज 20वें रोज भी जारी रहा। आंदोलनरत सदस्यों ने सूचना अधिकार के तहत जिला पंचायत से मांगी गई पंचायत एक्ट की कॉपी एवं 1 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रशासनिक अधिकारीयों के सम्मुख आंदोलनकारियों को दिखाए दिए गए पंचायत एक्ट में काफी भिन्नता पायी गयी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को दिए गए पंचायत एक्ट को फर्जी बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक्ट में कही पर नही लिखा गया है कि जिला पंचायत में बनाई गई नियोजन समिति का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष जो पंचायत एक्ट वार्ता के दौरान लेकर आई उसमें समितियों के कार्यकाल को 2 वर्ष बताया गया है। इधर पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला ने कहा कि जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी कल( बुधवार) 11 बजे तक आंदोलन कारी सदस्यों की मांग पर निर्णय नही लिया गया तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएगी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पंचायत एक्ट से छेड़छाड़ कर आंदोलन कारी सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने जो एक्ट सदस्यों के सामने रखा उस समय वार्ता के दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस दौरान सुरेंद्र खेतवाल, रूपा कोरंगा, वंदना ऐठानी, पूजा आर्या, रेखा देवी आदि मौजूद थे।
Bageshwar News: जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन 20वें दिन भी जारी, कल से आमरण अनशन की धमकी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिला पंचायत में वित्तीय अनियमितता के खिलाफ आंदोलित जिला पंचायत के 9 सदस्यों का धरना—प्रदर्शन आज 20वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारी…