Munsiyari: सीमांत गांव लिलिम में चहल-पहल, सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

15 चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने किया हजार के करीब मरीजों का उपचाररेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड ने लगाया वृहद दो दिवसीय चिकित्सा शिविर सीएनई रिपोर्टर, मुनस्यारीः…

सीमांत गांव लिलिम में चहल-पहल, सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

15 चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने किया हजार के करीब मरीजों का उपचार
रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड ने लगाया वृहद दो दिवसीय चिकित्सा शिविर

सीएनई रिपोर्टर, मुनस्यारीः जनपद पिथौरागढ़ की मुनस्यारी के सीमांत गांव लिलिम में आज भारी भीड़भाड़ रही। आसपास के कई गांवों से लोग इस जगह पहुंचे और उन्होंने लाभ उठाया। यह मौका था वृहद स्वास्थ्य शिविर का। दरअसल, लिलिम में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के सहयोग से यह शिविर सीमांत के ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया था। शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन कुंदन सिंह टोलिया ने किया।

पिथौरागढ़ जनपद के विकासखण्ड मुनस्यारी के लीलम गांव में लगे शिविर के पहले दिन लीलम, खरकोट , बुईपातो, साईपोलो, कीरी जिमिया, मल्ला जोहार, मैंनसिंह टॉप, ववल धार, रनगाडी, स्यूनी, वुगडियार, नहर देवी, मापांग, लसपागाडी, रिलकोट, भरतोली, बुर्फ़, बिल्जू, आदि क्षेत्र के अधिसंख्य लोगों ने लाभ उठाया। पहले दिन 960 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए उपचार के लिए औषधियां भी प्राप्त की। शिविर में 15 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम शामिल है। शिविर में होम्योपैथी 121 लोगों ने होम्योपैथिक उपचार लिया। इनके अलावा शिविर में हड्डी रोग के 215, बाल रोग के 76, सामान्य रोग के 264, नेत्र रोग के 77, स्त्री रोग के 90, दंत रोग के 52 व क्षय रोग के 65 मामले आए।
255 लोगों को बांटे उपकरण/सामग्री

रेडक्रॉस द्वारा आयोजित शिविर में 255 लोगों को राहत सामग्री प्रदान की गई। दिव्यांगों को हवीलचेयर, श्रवण यंत्र, कम्बल, हाइजीन किट, किचन सेट, टेंट व छड़ी वितरित की गई।
ये चिकित्सक रहे मौजूद

शिविर में फिजिशियन डॉ. एमसी रजवार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. डीएम गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. विजय पांडेय, ईएनटी डॉ. कविता लोहनी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कृतिका अवस्थी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कंचन भट्ट, डॉ. गौरव कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएस पांगती, क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश बृजवाल योगदान दे रहे हैं।
शिविर संचालन में इनका सहयोग

रेडक्रॉस के चेयरमैन महेश चंद्र पन्त, भगवान भंडारी, लवराज भैसोड़ा, इंद्र लुण्ठी, कुशाल सिंह जेठा, बाला सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाठक, बागेश्वर के जिला सचिव आलोक पांडेय, जगदीश उपाध्याय, उमेश जोशी, कन्हैया वर्मा, रेडक्रॉस के उत्तराखंड के उप सचिव हरीश शर्मा, ग्राम प्रधान बाला सिंह, ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह, ग्राम मल्ला जोहार महेंद्र राम।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *