AlmoraBreaking NewsUttarakhand

अल्मोड़ा ब्रेकिंगः आंदोलन को डेढ़ दशक पार, धरने के दिन 05 हजार


👉 गुरिल्लों ने अल्मोड़ा में जोरदार रैली निकाल भरी हुंकार
👉 सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ उगला कड़ा गुस्सा
👉 अब कल से प्रदेशव्यापी जनजागरण यात्रा का आगाज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आज एसएसबी स्वयंसेवकों के अल्मोड़ा में धरने को 05 हजार दिन पूरे हो गए। इसी उपलक्ष्य में अल्मोड़ा में गुरिल्लों ने रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन कर हुंकार भरी। नगर के मुख्य माल रोड में निकली विशाल रैली के दौरान गुरिल्लों ने अपनी मांगों के समर्थन नारे लगाते हुए सरकार की हठधर्मिता एवं बेरुखी के खिलाफ कड़ा गुस्सा उगला। वहीं नारों के जरिये आक्रोश का इजहार किया। अब कल गुरिल्लों की प्रदेशव्यापी जनजागरण यात्रा का आगाज हो जाएगा।

रैली से पूर्व एसएसी स्वयंसेवक गुरिल्ले गांधी पार्क अल्मोड़ा में बड़ी संख्या में जुटे, जहां उन्होंने सभा की। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनका आंदोलन 17 साल का लंबा सफर तय कर चुका है और लगातार धरने को 5000 दिन हो गए हैं। जो गुरिल्लों के धैर्य की कड़ी परीक्षा है, लेकिन इसके बावजूद सरकार की रहस्यमय चुप्पी प्रजातांत्रिक सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान छोड़ती है। वह भी तब जब मामला सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़ा हो। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बीते वर्षाे में गुरिल्लों का सत्यापन कराया, एसएसबी से गुरिल्लों के समायोजन का प्रस्ताव मंगाया, लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की बल्कि राज्यों को एक साधारण पत्र लिख दिया कि राज्य सरकार केन्द्र सहायातित योजनाओं में गुरिल्लों को समायोजित करे। इस पत्र पर भी राज्य सरकार ने गौर नहीं फरमाया।

वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने शासनादेश तक लागू नहीं किये और न ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली बैठक के निर्णयों पर कोई कार्यवाही की। इसी कारण आज गुरिल्लों को सरकार की नींद खोलने के लिए यह रैली करनी पड़ी है। तय किया कि गुरिल्ले अब पूरे प्रदेश में जनजागरण यात्रा निकालेंगे। जिसका आगाज कल यानी 23 जून 2023 को अल्मोड़ा के प्रसिद्ध चितई गोलज्यू मंदिर से होगा। वक्ताओं ने कहा यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश के गुरिल्लों को एकजुट किया जायेगा तथा सरकार को चेताया जायेगा।

अनेक वक्ताओं ने सरकार के रवैये पर भारी आक्रोश व्यक्त किया और उग्र आंदोलन छेड़ने, चुनाव में नोटा दबाने, चुनाव बहिष्कार जैसे निर्णय लेने पर जोर दिया। रैली में अल्मोड़ा जनपद के अलावा नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, चमोली व पौड़ी से भी गुरिल्लों ने भागीदारी की। सभा को केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, पौढ़ी जिलाध्यक्ष मान सिंह, चमोली के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह बिष्ट, नैनीताल के जिलाध्यक्ष पीतांबर मेलकानी, चंपावत के ललित बगौली, बहादुर सिंह मेहता, कैलाश शाह, चन्द्र कांत उपाध्याय, रंजीत शाह, भोला दत्त शर्मा ने संबोधित किया। संचालन अल्मोड़ा के अध्यक्ष शिवराज बनौला ने किया। इनके अलावा शिव भजन कोहली, अजय भट्ट, प्रेम लाल, ब्रजमोहन सिंह, दीवान सिंह, गोपाल राणा, खड़क सिंह पिलख्वाल, ममता मेहता, आनंदी महरा, रेखा आर्या, धनी आर्या, दीपा शाह समेत सैकड़ों की संख्या में गुरिल्लों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती