मोटाहल्दू। हल्दूचौड़ क्षेत्र के जयराम गांव में आबादी के बीच स्टोन क्रशर लगाने की अनुमति निरस्त नहीं होने पर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। वहीं धरने को समर्थन देने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने चेताया है कि अबिलंब उक्त मिनरल प्लांट को दी गयी अनुमति निरस्त नहीं कि गयी तो ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन नियमित जारी रहेगा। यहां ग्राम पंचायत दीना के गांव जयराम में मां मिनरल स्टोन प्लांट लगाए जाने को लेकर आंदोलित ग्रामीणों का शुक्रवार को दूसरे दिन भी धरना प्रर्दशन जारी रहा।
वही गामीणों की जायज मांग को देखते हुए लालकुआं विधान सभा के क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का भी विरोध स्वरूप धरना स्थल पर पहुंचे और धरने में बैठे संघर्ष समिति को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि जयराम गांव के बीच कृषि बाहुल्य क्षेत्र में उपखनिज के स्क्रीनिंग प्लाट को किसी भी किसी भी कीमत पर नहीं लगने दिया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा ने का कहना था कि जिस जगह उक्त क्रशर को अनुमति दी गई है वह कृषि बाहुल्य गांव है और प्रस्तावित क्रशर गांव के एकदम मध्य लगाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है।
ग्रामीणों के धरने को समर्थन देने पहुंचे ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट, ग्राम प्रधान हेमा जोशी, प्रधान संगठन की ब्लाक अध्यक्ष रुकमणी नेगी समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने साफ तौर पर कहा कि घनी आवादी कृषि बाहुल्य क्षेत्र में प्रशासन द्वारा क्रशरों के संचालन की अनुमति देना ग्रामीणों के हितों से सीधे सीधे कुठाराघात किये जाने जैसा है । ग्रामीणों का आक्रोश जायज है। स्थानीय प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्र पूर्णतः कृषि बाहुल्य क्षेत्र है और यहां के निवासियों की आजीविका खेती पर ही निर्भर है।
स्टोन क्रशर व स्क्रिनिग प्लांट का संचालन होने से जहां पर्यावरण को नुकसान होगा वहीं उपजाऊ कृषि भूमि भी प्रभावित होगी।आंदोलनरत ग्रामीणों ने किसी भी हाल में उक्त प्लांट यहां न लगने दिए जाने की बात कही है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रधान हेमा जोशी, मीना भट्ट, हरीश बिरखानी, ललित सनवाल, काग्रेसी नेता गणेश गविर्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोचन पाठक, मंजू दुम्का, रेखा खोलिया, मीरा दुमका, पुष्पा पालीवाल, पूजा दुमका, कोमल दुम्का, विनोद दुम्का, पूरन चंद जोशी, भुवन प्रसाद, विनोद चोपड़ा, भुवन भट्ट, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।