सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में बंदरों का उत्पात आये दिन बढ़ता जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि बाहरी क्षेत्रों से लाकर यहां लगातार बंदरों को छोड़ा जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि जगह—जगह वन विभाग की चौकियां होने के बावजूद बाहर से अज्ञात वाहनों में भरकर बंदर शहर में छोड़े जा रहे हैं।
नगर के लगभग हर मोहल्ले में लोग बंदरों द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने व हमले किये जाने की शिकायत कर रहे हैं।सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने प्रभागीय वनाधिकारी को इस आशय की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि नगर व आस— पास के क्षेत्रों में बंदरों ने राहगीरों, स्कूली बच्चों व आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है| जानकारी मिली है कि बंदरों को गाड़ियों में भरद्य—भर कर पहाड़ों में भेजा जा रहा है। पांडे ने कहा कि कई बार उन्होंने स्वयं अज्ञात लोगों द्वारा बंदरों को ट्रकों से उतारते हुए देखा है| यह लोग बंदरों को ऐसी जगह पर छोड़ते हैं, जहां पर इन्हें कोई आसानी से नहीं देख पाता है।
पांडे ने कहा कि हैरानी की बात तो यह है कि जगह—जगह पर वन विभाग की चौकियां हैं, फिर भी इन बंदरों को जनपद की सीमाओं में छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इन गाड़ियों की चेकिंग नहीं करते हैं।
उन्होंने आग्रह किया कि नगर क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाये। साथ ही सभी सीमा चौकियों में अवैध रूप से वाहनों में भरकर लाये जा रहे बंदरों को ढोने वालों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।