HomeNationalमोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया के लोगों को दी बधाई

मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया के लोगों को दी बधाई

मैसूरु (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को दुनियाभर के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

मोदी ने ट्विट की श्रृंखला में कहा,“अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमने इस बार ‘गार्डियन रिंग ऑफ योग’ का ऐसा ही अभिनव प्रयोग पूरे विश्व भर में हो रहा है।” उन्होंने कहा,“दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ, सूर्य की गति के साथ, लोग योग कर रहे हैं।”

मोदी ने कहा,“दुनिया के लोगों के लिए योग आज जीवन का हिस्सा नहीं, बल्कि योग अब जीवन का रास्ता बन रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा,“भारत में हम इस बार योग दिवस हम एक ऐसे समय पर मना रहे हैं जब देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है।”

मोदी ने कहा,“योग दिवस की ये व्यापकता, ये स्वीकार्यता भारत की उस अमृत भावना की स्वीकार्यता है जिसने भारत के स्वतन्त्रता संग्राम को ऊर्जा दी थी।” गौरतलब है कि कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर आये प्रधानमंत्री ने मैसूरु में योग दिवस में भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub