अल्मोड़ा: बड़ी मददगार साबित हो रही मोबाइल एग्री क्लीनिक

सरकार किसान के द्वार की संकल्पना को कर रही साकार हजारों किसानों तक पहुंचा रही कृषि संबंधी हर सुविधाएं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में मोबाइल…

सरकार किसान के द्वार की संकल्पना को कर रही साकार

हजारों किसानों तक पहुंचा रही कृषि संबंधी हर सुविधाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में मोबाइल एग्री क्लीनिक का संचालन किसानों के लिए फलीभूत हो रहा है और यह क्लीनिक सरकार किसान के द्वार की संकल्पना को साकार करने में मददगार साबित हो रही है। इसकी सुविधा से जिले में हजारों किसानों को कृषि निवेश केन्द्र, पशु स्वास्थ्य केन्द्र, उद्यान सचल केन्द्र का चक्कर नहीं काटने पड़ रहे, क्योंकि एग्री ​क्लीनिक गांव/गांव के करीब तक जाकर वहीं किसानों को कृषि संबंधी सामग्री उपलब्ध करा रहा है।
गांव में किसानों तक पहुंच रही कृषि सामग्री

मुख्य कृषि अधिकारी डी. कुमार ने बताया कि जिला योजना एवं नैमेट/आतमा योजनान्तर्गत अभिनव पहल करते हुए 04 अक्टूबर, 2018 से मोबाईल एग्री क्लीनिक वैन प्रारम्भ की गयी है। मोबाइल एग्री क्लीनिक सुसज्जित सचल कृषि वाहन है, जिसके माध्यम से कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम एवं रेखीय विभाग के कृषि निवेश यथा बीज, फल-पौध, कृषि रक्षा रसायन, छोटे कृषि यंत्र, उद्यानिकी यंत्र, पशु सम्बन्धी दवाईयों एवं पशु आहार, विभागीय योजनाओं की प्रचार-प्रसार सामग्री एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी गांव—गांव पहुंचाई जा रही है। इस मोबाईल वैन के माध्यम से अब तक 13 लाख रुपए से अधिक मूल्य की कृषि सामग्री विक्रय की जा चुकी है।
अब तक हजारों किसान लाभान्वित

कृषि अधिकारी ने बताया कि योजना अंतर्गत वर्तमान तक जनपद के समस्त विकासखण्डों को आच्छादित करते हुए लगभग 1280 ग्रामों/स्थानों पर करीब 42,160 कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है। कर्मचारियों द्वारा विभागीय निवेश एवं प्रचार-प्रसार का वितरण किया जा रहा है तथा कृषकों के सुझाव एवं सलाह प्राप्त की जा रही है। इसके माध्यम से सरकार किसान के द्वार संकल्पना को पूर्ण करने में सफलता प्राप्त हुई है। कृषकों को विभागीय सुविधाओं के लिए कृषि निवेश केन्द्र, पशु स्वास्थ्य केन्द्र, उद्यान सचल केन्द्र आदि पर निर्भरता काफी कम हो गई है। जिससे उनका समय, धन एवं श्रम की बचत हुई है।

अल्मोड़ा से इन रूटों पर इस समय पर चलती हैं केमू बसें, जानिये पूरी समय सारिणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *