Bageshwar News: आईटीआई भवन निर्माण में देरी से खफा हुए विधायक

— विधायक गढ़िया व जिपं अध्यक्ष देव ने किया निरीक्षणसीएनई रिपोर्टर, कांडाकपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव के साथ पॉलिटेक्निक…


— विधायक गढ़िया व जिपं अध्यक्ष देव ने किया निरीक्षण
सीएनई रिपोर्टर, कांडा

कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव के साथ पॉलिटेक्निक व आईटीआई कांडा का औचक निरीक्षण किया। आईटीआई कांडा के भवन निर्माण में की जा रही देरी पर नाराजगी जताई। तय समय सीमा पर काम कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिए। जल्द निर्माण कार्य संपन्न नहीं होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।


विधायक गुरुवार को आईटीआई व पॉलिटेक्निक कांडा का औचक निरीक्षण किया। आईटीआई कांडा के नये भवन निर्माण के कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। तय समय में काम पूरा करने के लिए सबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईटीआई कांडा में नये ट्रेड खोले जाएंगे। तांकि यहां के युवाओं को तकनीकी शिक्षा मिल पाए। अब वित्त आहरण-वितरण अल्मोड़ा आईटीआई की बजाए अब कांडा को दिए जाएंगे। पालीटेक्निक कांडा में रिक्त पदों पर जल्दी पद भरने पर काम होगा। आने वाले समय में बेहतर प्रशिक्षण मिले इसके लिए शासन स्तर पर प्रयास होंगे। इस पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, भाजपा कांडा-कमस्यार मंडल अध्यक्ष आनंद धपोला, निर्मल साह, हीरा सिंह कर्म्याल, भगवत कोरंगा समेत दोनों स्थानों का स्टाफ मौजूद रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *