अल्मोड़ाः विधायक की फटकार लाई रंग, डामरीकरण शुरू

जन समस्याओं की अनदेखी पर भुगतना पड़ेगा बड़ा अंजामः मनोज तिवारी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः विधायक मनोज तिवारी की फटकार का असर लोक निर्माण विभाग पर…

विधायक की फटकार लाई रंग, डामरीकरण शुरू



जन समस्याओं की अनदेखी पर भुगतना पड़ेगा बड़ा अंजामः मनोज तिवारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः विधायक मनोज तिवारी की फटकार का असर लोक निर्माण विभाग पर पड़ने लगा है। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा ने नगर की सड़कों में गड्ढे भरने व डामरीकरण करने का काम शुरू कर दिया है। जिससे सड़क सुविधाजनक होने की उम्मीद जगी है।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा नगर की मुख्य माल रोड में लम्बे समय से पड़े गड्ढों को लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं भरे जाने से पिछले दिनों विधायक मनोज तिवारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया। उन्होंने प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिन के भीतर गड्ढों को भरने के आदेश दिये थे। इस आदेश का अनुपालन नहीं होने की दशा में उन्होंने आज से होटल शिखर तिराहे में धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया था। विधायक मनोज तिवारी की फटकार के बाद लोक निर्माण महकमा जागा और उसने धरने की घोषित तिथि से पहले ही सड़क मार्ग में डामरीकरण शुरू कर दिया। विधायक ने निरीक्षण किया और मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों को डामरीकरण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़कों की दुर्दशा पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गत एक वर्ष में एक दर्जन बार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दे चुके हैं, किंतु इन आदेशों पर विभाग ने अमल नहीं किया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी स्थिति से स्पष्ट होता है कि प्रदेश की नौकरशाही प्रदेश की सरकार के आदेशों का माखौल उडा़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में अगर कोई भी विभाग या विभागीय अधिकारी जन समस्याओं की अनदेखी करेगा, तो संबंधित को बड़े आन्दोलन एवं घेराव का अंजाम भुगतना पडे़गा। सड़क के निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ जिला महामंत्री (संगठन) त्रिलोचन जोशी, नगराध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, तारू तिवारी, पूर्व सभासद गौरव वर्मा, दानिश खान, अमन अंसारी, निजाम कुरेशी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *