HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: पेयजल योजनाओं के कार्यों में ढिलाई से विधायक खिन्न, खरी—खोटी सुनाई

अल्मोड़ा: पेयजल योजनाओं के कार्यों में ढिलाई से विधायक खिन्न, खरी—खोटी सुनाई

✍️ पेयजल निगम के अफसरों की बैठक में जागेश्वर विस क्षेत्र के योजनाओं की समीक्षा
✍️ भांगादेवली पेयजल पंपिंग योजना के अधूरे कार्य को अविलंब पूरा करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के​ विधायक मोहन सिंह महरा ने आज शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय चौघानपाटा में पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जागेश्वर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पेयजल निगम द्वारा बनाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी हासिल की। बैठक में उन्होंने पेयजल निगम द्वारा कई योजनाओं को आधे—अधूरे कार्य कर उन्हें लावारिश हालत में छोड़ने पर विभागीय अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई।  आगे पढ़ें…

विधायक महरा ने लमगड़ा विकासखंड अंतर्गत भांगाद्योली पेयजल पंपिंग योजना की प्रगति पूछी। जिस पर विभागीय अधिकारी ने उन्हें अवगत कराया कि इस पेयजल योजना में लाइन पूरी तरह बिछ चुकी है। टैंक निर्माण व पंप लगाने का कार्य अवशेष है। जिस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों की पेयजल समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए एक सप्ताह के भीतर शेष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जागेश्वर विधानसभा अंतर्गत सरयू—दन्या—बेलक, सरयू—जागेश्वर, पनार—धामदेवल—जैंती पंपिंग पेयजल योजना, पनार—मनौटा पंपिंग योजना, सांगण—डुबरोली पेयजल योजना, गैलाकोट—कपकोट पेयजल योजना सहित विभिन्न पेयजल योजनाओं की जानकारी लेते हुए विभाग द्वारा मानकों के विपरीत कार्य करने पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि पेयजल योजनाओं में पाइपों को नियमानुसार दो​​ फिट गहराई में दबाया जाना चाहिए, लेकिन इसमें कोताही बरती गई है और लाइनें खुली छोड़ी गई हैं। उन्होंने काफलीखान—भनोली पेयजल योजना में लाइन खुली छोड़ने व अनियमित कार्य के चलते कार्य का भुगतान रोकने के निर्देश दिए। आगे पढ़ें…

उन्होंने गुणादित्य व भनार में पेयजल टैंक बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि​ विवादित योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठ कर विवाद सुलझाया जाए और कार्य को अंजाम देने के निर्देश दिए। उन्होंने शिशु मंदिर दन्या में बढ़ती छात्र संख्या को देखते हुए नई पेयजल लाइन बिछाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता एके स्वरुप, वरिष्ठ अभियंता अरुण कठैत, अपर सहायक अभियंता डीएस रावत, दीपक जोशी के अलावा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक सिंह रावत, जगत सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub