कपकोटः विधायक सुरेश गढ़िया ने की विकास कार्यों की समीक्षा

आपसी समन्वय से काम करें अधिकारी व जन प्रतिनिधि सीएनई रिपोर्टर, कपकोटः क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कपकोट क्षेत्र के गत वित्तीय वर्ष में किए…

विधायक सुरेश गढ़िया ने की विकास कार्यों की समीक्षा

आपसी समन्वय से काम करें अधिकारी व जन प्रतिनिधि

सीएनई रिपोर्टर, कपकोटः क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कपकोट क्षेत्र के गत वित्तीय वर्ष में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए जनता के धनराशि का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपसी सामंजस्य के साथ विकास कार्यों को अंजाम दें।

उन्होंने कहा कि योजनाओं के कार्यों का धरातल पर जांच परीक्षण भी कराया जाएगा, इसलिए अधिकारी किए गए कार्यों का स्वयं निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण रूप में समय से पूर्ण कराएं। समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि गत वर्ष जिला योजना में कुल 7.48 करोड़ धनराशि स्वीकृति थी, जिसमें 3.69 कपकोट विधानसभा में व 3.79 करोड धनराशि विधानसभा बागेश्वर में जारी की गई थी।

गत वर्ष जिला योजना में कपकोट क्षेत्र क्षेत्र में 20 चालू कार्य व 11 नये कार्य कपकोट खंड थी, जबकि 20 कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं, 11 कार्य प्रगति पर है। 12 सड़क कार्य लोक निर्माण विभाग बागेश्वर खंड में थे, सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई ने बताया कि वित्तीय वर्ष में तीन सड़क कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं। मेंटेनेंस में सात सड़क कपकोट-कर्मी, सूपी-हरकोट, हरसीला-पुडकुनी, मुनार-सूपी, शामा-लीती-गोगिना, रिखाडी-वाछम फेज-प्रथम व फेज-द्वितीय, सडकों का मेंटेनेंस किया जाएगा।

गड़िया ने जल जीवन मिशन योजना कार्यों की समीक्षा करते हुए स्टेज प्रथम के कार्यों की तृतीय पक्ष जांच कराने की साथ ही सभी को पेयजल संयोजन देने के निर्देश दिए। बैठक में ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका,पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *