विधायक सरिता आर्य ने लिया जन समस्याओं का जायजा, जारी किये निर्देश

✒️ रतौड़ा तिवारी गांव में क्षतिग्रस्त नहर का निरीक्षण
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट

नैनीताल की विधायक सरिता आर्य आज अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने जनमस्याओं का जायजा लिया और अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों से साथ बैठक भी की। उन्होंने रतौड़ा तिवारी गांव में आपदा के समय से क्षतिग्रस्त नहर का विभागीय अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया।
विधायक सरिता आर्या के समक्ष कार्यकर्ताओं ने कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और निराकरण की मांग की। जिस पर विधायक ने विश्वास दिलाया कि विधायक निधि से धनराशि उपलब्ध कराकर विकास कार्यों का संपादन किया जायेगा। वहीं, क्षेत्र की विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों व नहरों के संबंध में भी एक रूपरेखा तैयार की और वहां मौजूद पीएमजेसीवाई के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व विधायक सरिता आर्या ने रतौड़ा में चल रहा शहीद खेम चंद्र डोर्बी क्रिकेट प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। सफल आयोजन हेतु कमेटी का आभार व्यक्त किया। जिसके बाद रतौड़ा तिवारी गांव में आपदा के समय से क्षतिग्रस्त नहर का विभागीय अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, चंपा जलाल, महामंत्री राजेंद्र जैडा, विजय आर्या, जिला मंत्री तारा भंडारी, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया, ग्राम प्रधान रीता तिवाड़ी, नीमा खुल्बे, रोहित तिवाड़ी, किशन बुधोडी, पंकज जोशी, दिनेश चमकनी, संतोष पाण्डेय आदि कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।