सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: चंद रोज पूर्व अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के समक्ष हुए धरना—प्रदर्शन का असर आज देखने को मिला। लोक निर्माण विभाग ने नगर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य शुरु कर दिया है। विधायक ने यह भी कहा है कि इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
मालूम हो कि नगर की सड़कों की बदहाल स्थिति के खिलाफ गत 24 सितंबर को अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने कांग्रेस कार्यकताओं के साथ यहां लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समक्ष धरना—प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता का घेराव किया था और सड़कों गड्ढा मुक्त करने का कार्य अविलंब शुरु करने की मांग उठाई थी। आज से इसका असर देखने को मिलने लगा। अधिशासी अभियंता द्वारा दी गई समय सीमा के तहत आज प्रांतीय खंड अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा शहर में पेंच भरने का कार्य शुरु कर दिया है। जिससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही सड़कें सुविधाजनक हो जाएंगी। विधायक मनोज तिवारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।