✍️ विनय किरौला के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन, समस्या समाधान की मांग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां लोअर माल रोड के करीब स्थित इंदिरा कॉलोनी में लोगों के घरों में लंबे समय से पानी घुसने तथा ड्रेनेज सिस्टम की समस्या के समाधान की मांग के लिए धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल आज सीडीओ दिवेश शाशनी से मिला और उनसे समस्या समाधान की मांग की। साथ ही समस्या के समाधान के लिए सुझाव भी दिए।
सीडीओ को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अल्मोड़ा नगर बन रहे सीवर लाइन के निर्माण में बड़ी बाधा बन रही पेयजल लाइनों को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया जा रहा है, जबकि कार्यदायी संस्था को धन हस्तांतरण हो चुका है। लंबे समय से इस कार्य में ढिलाई बरती जा रही है। यह भी कहा गया है कि इंद्रा कॉलोनी आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। जहां पाइप लाइन की शिफ्टिंग नहीं होने से ड्रेनेज व्यवस्था बनने में मुश्किल पैदा हो रही है। यह भी बताया है कि कार्यदायी संस्थाओं के बीच आपसी तालमेल नहीं होना भी अल्मोड़ा नगर में ड्रेनेज व्यवस्था बनाने में बड़ा रोड़ा है। कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग द्वारा अभी तक कई नालों का कार्य शुरु नहीं किए जाने की शिकायत भी की गई। शिष्टमंडल ने इस मामले में विभागों की सुस्ती को दूर करते हुए कार्य को समय पर अंजाम देने की मांग की है।
मुख्य विकास अधिकारी ने इंद्रा कॉलोनी वासियों को आश्वस्त किया कि ड्रेनेज की समस्या के समाधान किया जा रहा है और जल्द ही इंदिरा कालोनी के लोगें की कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कराकर समस्या का समाधान करते हुए ड्रेनेज का कार्य किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में विनय किरौला के साथ सुजीत टम्टा, दिनेश नेगी, गिरीश नाथ गोश्वामी, लता भट्ट, गीता दशौनी, जानकी गुणवंत, विमला देवी, रेणुका गुणवंत, हीरा बोरा, गोविंदी देवी, मुन्नी मेहता, लीला नेगी, आशा जोशी, आशा नेगी आदि लोग शामिल रहे।