रानीखेत : विधायक करन माहरा ने अस्पताल को प्रदान किया बोलेरो वाहन, विधिवत उद्घाटन, गद्गद हुए चिकित्सक, जताया आभार

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत रानीखेत के गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय मे रानीखेत विधायक व उप नेता सदन करन माहरा ने उनके द्वारा प्रदान की गई…




सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

रानीखेत के गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय मे रानीखेत विधायक व उप नेता सदन करन माहरा ने उनके द्वारा प्रदान की गई विधायक निधि से क्रय किये गये बोलेरो वाहन को डॉक्टरों व स्टॉफ को सौंपा गया। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि करन माहरा ने फीता काट कर किया।


कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. केके पांडे व नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दीप प्रकाश पार्की ने माल्यार्पण कर विधायक माहरा का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर पार्की ने कहा कि हॉस्पिटल के इतिहास में 1973 से पहली बार यहां कार्यरत डॉक्टरों को किसी विधायक द्वारा वाहन प्रदान किया गया है, जो अपने आप मे एक बहुत बड़ी बात है। आज तक सभी डॉक्टर कहीं भी टाटा सूमो एंबुलेंस मे ही जाते रहे हैं। उद्घाटन समारोह में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, जिला पंचायत प्रतिनिधि बसंत नेगी, बीडीसी सदस्य अमित पांडे, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला, नगर अध्यक्ष भतरौजखान कैलाश पन्त, प्रभारी भिकियसेन हेमंत माहरा, हेमंत बिष्ट, पंकज जोशी, प्रदीप माहरा, संदीप बंसल उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू खान, विजयी तिवाड़ी, प्रमोद पाल, हबीब भाई, पंकज गुरुरानी, दीप उपाध्याय, एनएसयू आई अध्यक्ष कमल कुमार, हिमांशु नैनवाल, महेंदर सिंह, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, हॉस्पिटल स्टॉफ डॉ. एसके दीक्षित, डॉ. अमर जीत सिंह, डॉ. अशोक टम्टा, डॉ. कमल किशोर, डॉ. संतोष पार्की, डॉ. कांता पांडे आदि समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

रानीखेत। कार्यक्रम में दौरान अपनी लंबित मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी क्रांचारियों ने विधायक करन माहरा को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें वेतनमान में निहित विसंगति को दूर करने के लिए आग्रह किया गया है। ज्ञापन देने वालों मे इंद्र लाल व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *