Bageshwar News: महिला मंगल दलों को विधायक ने दिए वाद्य यंत्र

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
तहसील के मटेना, जिनखोला, कोटुली समेत दर्जनों गांवों के महिला मंगल दलों को विधायक चंदन राम दास ने वाद्य यंत्र प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और उनका समाधान भी किया।
ग्राम जिनखोला में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक चंदन राम दास ने कहा कि महिलाएं पहाड़ के विकास की रीढ़ हैं। महिलाओं के मनोरंजन के लिए वाद्य यंत्र प्रदान किए जा रहे हैं। वाद्य यंत्रों में महिलाओं को हारमोनियम, ढोलकी, चिमटा, मजीरा, ढपली समेत साज- बाज की सामग्री वितरित की गई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष जेसी आर्या, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी, कनिष्ठ प्रमुख बहादुर कोरंगा, मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, दयाकृष्ण जोशी, मंगल राणा, पंकज कंसेरी, कैलाश खुल्बे, राजू नेगी, भवान सिंह भाकुनी, इंद्र सिंह बिष्ट, हरीश नेगी, मदन सिंह, जगदीश खोलिया, राजू भंडारी, कै. गोपाल सिंह भंडारी, ग्राम प्रधान मंजू बोरा, पूर्व ग्राम प्रधान आनंदी बोरा, नीमा बड़सीला समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।