BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: विधायक दास ने किया सड़क मार्ग का शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने लाहुरघाटी के ग्राम लमचूला से गनीगांव को जोड़ने वाली सड़क का शुभारंभ किया। तीन किमी लंबी सड़क से कई गांव लाभान्वित होंगे। क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय आने में भी कम समय लगेगा।
पूजा अर्चना के बाद दास ने कहा कि सरकार गांव-गांव सड़क पहुंचाने का काम कर रही है। विकास कार्य में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि लाहुर घाटी के लोग सड़क के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे, अब उनकी समस्या जल्द दूर होगी।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, घनश्याम जोशी, जिला अध्यक्ष अनुमोर्चा जगदीश आर्या, मंगल राणा, जिला पंचायत सदस्य पिंगलो गोपाल किरमोलिया, दयाकृष्ण जोशी, मदन बिष्ट, ईश्वर परिहार, हरीश चंद्र, पदम राम, चम्पा आर्या, सहित ग्रामो प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।