शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतः जिले के द्वाराहाट क्षेत्र से गुम हुई एक महिला को पुलिस ने रानीखेत से मो. चांद नामक व्यक्ति के साथ से बरामद कर लिया। महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मो. चांद ने उसे बहलाया-फुसलाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर आरोपी मो. चांद को 3/5 उत्तराखण्ड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 समेत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के मुताबिक गत शनिवार रात्रि में द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने रानीखेत कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी पत्नी रानीखेत जाने की बात कहकर घर से गायब हो गई। तब से लौटी नहीं। इस पर कोतवाली रानीखेत में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसके बाद सीओ तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इसके बाद गुमशुदा महिला की तलाश शुरू हुई। पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से गुमशुदा महिला को आज नरसिंह ग्राउण्ड रानीखेत के पास से मो. चांद नामक के व्यक्ति के साथ से बरामद कर लिया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि मो. चांद ने उसे बहलाया-फुसलाया और शादी का झांसा दिया। इतना ही नहीं उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी मो. चांद पुत्र मो. शरीफ, निवासी कचहरी लाईन रानीखेत, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली रानीखेत में धारा-366, 376, 506 भादवि एवं 3/5 उत्तराखण्ड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमचन्द्र पंत, एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र प्रकाश, कांस्टेबल अशोक गिरी व रितु कोरंगा शामिल रहे।