सोशल मीडिया बना माध्यम, लापता को 05 साल बाद मिल गया बिछुड़ा परिवार, हल्द्वानी पुलिस को सलाम !
CNE Reporter, Haldwani
बागेश्वर के मूल निवासी इस युवक के पिता विगत पांच साल से लापता थे। संयोग की बात थी कि युवक हल्द्वानी में ही रह रहा था और उसके लापता पिता भी उसे आज इसी शहर से मिल गये। अहम बात यह है कि इस मामले में हल्द्वानी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में डाली गई एक पोस्ट ने ही कमाल का रिस्पांस दिया और 05 सालों से लापता व्यक्ति अपने परिजनों तक पहुंच गया।
छरअसल, आज हल्द्वानी पुलिस ने पांच साल से लापता चल रहे एक व्यक्ति को उसके परिवार से मिला दिया। लापता व्यक्ति की सकुशल बरामदगी पर परिवार जनों ने पुलिस का आभार जताया। घटनाक्रम के अनुसार मल्ला काठगोदाम चैकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान एक अधेड़ सड़क किनारे सोया हुआ मिला। जिस पर उनसे जानकारी लेनी चाही तो वह अपना नाम और पता तक नहीं बता पाए।
जिसके बाद पुलिस ने अधेड़ की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। फोटो अपलोड होने के बाद ग्राम मेला डूंगरी गरूड़ जिला बागेश्वर निवासी गिरीश तिवारी ने इनकी शिनाख्त अपने पिता के रूप में की। गिरीश वर्तमान में हल्द्वानी में अपनी बुआ के साथ रह रहे हैं। पुलिस ने इन्हें चैकी बुलाया जिसके बाद गिरीश ने इनकी पहचान अपने पिता गोपाल दत्त तिवारी के रूप में की। उन्होंने बताया कि गोपाल दत्त तिवारी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हैं। पांच साल पूर्व वह अपने घर से लापता हो गए थे। उनकी कापफी खोजबीन भी हुई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पांच साल बाद पिता को पाकर बेटा बहुत खुश है और उसने पुलिस का आभार जताया।
Big Breaking : गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत का कैंसर से निधन
Bageshwer News: बागेश्वर में भी फूटा कोरोना बम, आज आए 30 नए पाॅजिटिव केस
अल्मोड़ा में कोरोना की तेज रफ्तार, आज मिले 78 संक्रमित, 42 लोकल के, इन मोहल्लों में मिले संक्रमित…
BAGESHWER BREAKING: कुंभ मेेले से लौटे पीआरडी के पांच जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
Haldwani Breaking : टेंपो से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, टेंपो चालक की मौत, घर में मचा कोहराम