Almora News: छूटे किशोर/किशोरियों को 26 व 27 जनवरी को लगेगी कोविड वैक्सीन, दर्जनों विद्यालय बने वैक्सीनेशन सेंटर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में प्रथम चरण में कोविड वैक्सीन लगाने से छूट गए 15 से 18 वर्ष के किशोर/किशोरियों को फिर मौका दिया जा रहा…

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज फिर 03 में संक्रमण की पुष्टि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में प्रथम चरण में कोविड वैक्सीन लगाने से छूट गए 15 से 18 वर्ष के किशोर/किशोरियों को फिर मौका दिया जा रहा है। इसके लिए 26 व 27 जनवरी की तिथि तय की है। वैक्सीन लगाने के लिए जिले में दर्जनों विद्यालयों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी आरसी पंत ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में 03 जनवरी, 2022 से 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों (वर्ष 2007 से पूर्व जन्मे बच्चों) का कोविड वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी एवं 27 जनवरी, 2022 को प्रथम चरण में कोविड वैक्सीनेशन से छूट गए बच्चों को प्रातः 10 बजे से कोविड वैक्सीनेशन के लिए जनपद अल्मोड़ा के विद्यालयों को कोविड वैक्सीनेशन सेण्टर बनाया गया है। सीएमओ ने बताया कि समस्त 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर/किशोरियों को वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीनेशन स्थल पर अपना/अभिभावक का मोबाईल नंबर व स्वयं का आधार कार्ड अथवा विद्यालय आईडी अनिवार्य रूप से साथ लाना सुनिश्चित करेंगे।
वैक्सीनेशन सेंटर नीचे देखें

सीएमओ ने बताया कि 26 जनवरी, 2022 को ताकुला के राइंका गणनाथ, नाई, भकूना, राउमा पच्चीसी, म.गा.स्मा.ई.का. चनौदा, विकासखण्ड लमगड़ा के जीआइसी शहरफाटक, जीआईसी कनरा, सर्वोदय इण्टर कालेज लमगड़ा, विकासखण्ड ताड़ीखेत के जीजीआईसी ताड़ीखेत, जीआईसी ताड़ीखेत, रा. हाई. सौनी, माउन्ट सिनाई स्कूल धामीगैर, सर्वोदय विद्यालय एमइका ताड़ीखेत, विकासखण्ड चौखुटिया में जीआईसी चौखुटिया में वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है। इसके अलावा 27 जनवरी, 2022 को विकासखण्ड धौलादेवी के राईका दन्या, राकईका दन्या, राउमावि आरासल्पड़, राउमावि चिलकुजैती, लक्ष्मी शिशु निकेतन दन्या, विकासखण्ड ताकुला के अ.उ.रा.इ.का. सोमेश्वर, राइंका दडमिया, श्रीराम विद्या मंदिर डोटियालगॉव, राकउमावि चनौदा, विकासखण्ड लमगड़ा के जीआईसी पुभाऊ, जीआईसी देवीथल, जीआईसी जलना, विकासखण्ड भैसियाछाना के जूहा स्कूल धौलनाली, जीआईसी पेटशाल, जीआईसी नगरखान, जूहा स्कूल धनिया, जीआईसी काटवे, जीआईसी भलयूटा, जीआईसी बाड़ेछीना, स.वि.म.इ.का. बाडेछीना, विकासखण्ड ताड़ीखेत के जीआईसी बंगोरा, नौगांव, रघुलीपीपल, कुलनाखेत, हाई चिलियानौला, विकासखण्ड भिकियासैंण के अ.उ.राइंका भिकियासैंण, राइका भिकियासैंण, गॉड ग्रेस एकेडमी भिकियासैंण, सनराईज कान्वेन्ट भिकियासैंण, विकासखण्ड देघाट के राइका स्याल्दे, राकइंका भरसोली, आर्य इका भरसोली, राइंका गुमटी, राइका नैल, विकासखण्ड सल्ट के जीआईसी पेंसिया, जीआईसी नैनवालपाली, जीआईसी टोटाम, जीआईसी पुनवादयोखन, जीआईसी खुमाड़, जीआईसी देवायल, जीआईसी क्वैराला, जीआईसी सौली मैथानी, विकासखण्ड हवालबाग के जीआईसी अल्मोड़ा, जीजीआईसी अल्मोड़ा, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या इण्टर कालेज, रैमजे इण्टर कालेज, जीआईसी खूॅट, जीआईसी शीतलाखेत, जीआईसी बडगलभट्ट, शारदा पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल में वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *