👉🏻 पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मांगें उठाईं
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने पदोन्नति में शिथिलीकरण समेत पुरानी पेंशन योजना लागू करने को हुंकार भरी। कहा कि यदि सरकार नहीं मानी तो आंदोलन तेज होगा।
मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने काला फीता बाधकर गेट मीटिंग की। मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा कि पदोन्नति में शिथिलीकरण समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर वह आंदोलित हैं। लगातार सरकार को ज्ञापन दिए गए है, लेकिन ठोस निर्णय अभी नहीं लिया गया है। यदि सरकार उनकी मांगों के निस्तारण नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। 30 नवंबर तक काला फीता बांधकर गेट मीटिंग करेंगे। सात दिसंबर को एक दिवसीय धरना दिया होगा। 14 दिसंबर को चेतना रैली निकाली जाएगी। उसके बाद अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस दौरान अनिल जोशी, जय दत्त, भुवन चंद जोशी, मोहन चंद उपाध्याय, भूपेंद्र मनराल, गौरव कर्म्याल, पदम राम, दयाल दानू, हरीश परिहार, त्रिभुवन कोरंगा, दिनेश चंद, हेमंत बिष्ट, कुंदन धामी, जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे।