सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर (अल्मोड़ा)
कैबिनेट मंत्री एवं सोमेश्वर की विधायक रेखा आर्या ने आज महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज चनौदा में एक करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित कक्षा कक्षों तथा बूंगा गांव में खेल मैदान के समतलीकरण कार्य का लोकार्पण किया।

इस लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान बूंगा रमेश सिंह भाकुनी समेत गांव के कमल सिंह भाकुनी, ललित तिवारी, बिशन सिंह भाकुनी आदि कई लोगों ने रेखा आर्या के नेतृत्व में भाजपाकी सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, देवेंद्र जोशी, मोहन भाकुनी, दीवान बोरा, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, प्रमोद कुमार, चन्दन बिष्ट, उमेश मेहरा, ललित सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कृपाल सिंह नेगी सहित विद्यालय प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व क्षेत्रीय प्रबंधक कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।