यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल सीट से विधायक व राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन हो गया है। सबसे दु:खद पहलू यह है उत्तर प्रदेश राज्य में इससे पहले भाजपा के चार विधायकों व दो मंत्रियों की जान संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व एवं बाढ़ नियत्रंण राज्यमंत्री विजय कश्यप का गत दिवस मंगलवार को 56 साल की आयु में निधन हो गया। 27 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
पहले वह होम आइसोलेशन में कुछ दिनों तक रहे। फिर अचानक उनका आक्सीजन लेवल कम होने लगा। जिसके बाद कश्यप को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां मंगलवार की शाम वह कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये।
ज्ञातव्य हो कि विजय कश्यप कोरोना से जान गंवाने वाले राज्य के तीसरे मंत्री हैं। इससे पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण और चेतन चौहान की मौत कोरोना की वजह से हुई है। यही नही, भाजपा के चार विधायकों की भी जान कोरोना पहले ही ले चुका है। इनमें लखनऊ विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, औरैया सदर विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, बरेली नवाबगंज के केसर सिंह गंगवार और दल बहादुर कोरी शामिल हैं।
विजय कश्यप का शानदार राजनैतिक करियर रहा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में वह चरथावल सीट से विधायक का चुनाव जीते थे। बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य रहे थे। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी को 23 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। कश्यप बिरादरी में उनका बड़ा दबदबा था।
उनके असामायिक निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ सहित तमाम मंत्रियों, विधायकों व शीर्ष राजनैतिक हस्तियों ने गहरा शोक प्रकट किया है।
Uttarakhand : सावधान, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया है हाई अलर्ट