लालकुआं ब्रेकिंग : दुग्ध मूल्य अंतर भुगतान के रूप में दुग्ध उत्पादकों को मिलेंगे एक करोड़ एक लाख रूपये- नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ बोर्ड

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं के हितो में महत्वपूर्ण प्रस्ताव…




लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं के हितो में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करते हुए दुग्ध संघ की आगामी कार्ययोजनाओं पर गहनता से चर्चा की गई । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बोर्ड बैठक में पारित मुख्य प्रस्तावों में दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए दुग्ध उत्पादकों को एक करोड़ एक लाख रुपये की धनराशि राशि दुग्ध मूल्य अन्तर भुगतान के रूप में करने, दुग्ध उत्पादकों के दुग्ध क्रय मूल्य में वृद्धि किये जाने हेतु आगामी बोर्ड बैठक में निर्णय लिये जाने, बाजार मांग को दृष्टिगत रखते हुए उपभोक्ताओं को बाल मिठाई, चाकलेट की ससमय पूर्ति किये जाने व दुग्ध संघ की आय में वृद्धि किये जाने हेतु शीघ्र ही एक मिनरल वाटर प्लान्ट लगाये जाने का निर्णय लिया गया।

उक्त जानकारी देते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने बताया कि दुग्ध संघ बोर्ड दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं के व्यापक हितों की रक्षा हेतु दृढ़ संकल्पित है। दुग्ध उत्पादकों को साईलेज एवं मिनरल मिक्चर में 50 प्रतिशत अनुदान एवं पशुआहार व साईलेज मे परिवहन अनुदान देकर दुग्ध उत्पादन की लागत को कम करने का प्रयास करते हुए कम्पैक्ट फीड ब्लाक एवं पशुआहार में अनुदान दिया जा रहे है, ताकि दुग्ध उत्पादक आपूर्तित दूध का अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सके।

इसके अतरिक्त राज्य सरकार की सहायता से दुग्ध संघ के माध्यम से संचालित एन.सी.डी.सी. योजना व गंगा गाय महिला डेरी योजना अंतर्गत गरीब, विधवा मेहनतकश महिलाओं हेतु दूधारू पशु क्रय हेतु अनुदान वाला ऋण वितरित किया जा रहा है तथा बैकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) बनाकर प्रत्येक दुग्ध उत्पादकों को लाभान्वित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही दुग्ध उपभोक्ताओ को गुणवत्तायुक्त दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने हेतु संकल्पित हैं। दुग्ध संघ की इस उपलिब्ध पर बोरा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत एवं दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया ।

बैठक में प्रबन्ध कमेटी उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह मेहरा, प्रबन्ध कमेटी सदस्य हेमा देवी, गीता दुम्का, शेखर चन्द्र जोशी, भगत सिह कुमटिया, राजेन्द्र प्रसाद आर्या, किशन सिह, आनन्द सिह नेगी प्रतिनिधि राज्य सरकार व सामान्य प्रबन्धक डा. एचएस कुटौला उपस्थित थे।

उत्तराखंड : हापुड़ से शादी को भागीं दो लैस्बियन युवतियां डोईवाला से बरामद, एक ने रख लिया था युवक का रूप, करवाचौथ की कर रही थी तैयारी

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *