नालागढ़। देश-विदेश की प्रतिष्ठित इलैक्ट्रीक उपकरण निर्माता कम्पनी माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड को सी.आई.आई. द्वारा टी.पी.एम. (टोटल प्रोडेक्टिव मैनेटनैंस) 2020 अवार्ड से नवाजा गया। देश की 9 कम्पनियों को यह अवार्ड मिला, जिसमें से 2 आवार्ड माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के परवाणू स्थित कम्पनियों के कलस्टर-1 व 2 को मिले। माईक्रोटैक कम्पनी को यह आवार्ड टोटल प्रोडेक्टिव मैनेटनैंस, प्रोडक्टस क्वालिटी के सभी पैरामीटर पूरे करने व बेहत्तर ग्राहक सर्विस देने के लिए दिया गया। माईक्रोटैक के सी.ओ.ओ. विवेक तलमले ने आवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह माईक्रोटैक के चेयरमैन सुबोध गुप्ता के मार्गदर्शन में हर कर्मचारी की मेहनत का परिणाम है।
चेयरमैन सुबोध गुप्ता ने बताया कि कम्पनी को हाल ही में सिलिकॉन इंडिया द्वारा बेस्ट ब्रांड आफ दी ईयर आवार्ड-2020 तथा डिजिटल टरमिनल द्वारा बेस्ट यू.पी.एस. ब्रांड 2020 के खिताब से नवाजा गया था और अब टी.पी.एम. (टोटल प्रोडेक्टिव मैनेटनैंस) 2020 आवार्ड मिला, जोकि कम्पनी के हर कर्मचारी की मेहनत का परिणाम है। गौर रहे कि माईक्रोटैक देश-विदेश की प्रतिष्ठित ईलैक्ट्रीक उपकरण निर्माता कम्पनी है, जिसमें इंवर्टर, यू.पी.एस., ऑनलाईन यू.पी.एस., वायर केबल, सोलर एनर्जी सिस्टम, सर्किट प्रोटेक्शन, थर्मोमीटर, फिंगर पलस ओक्सोमीटर, ऑटोमैटिक वोल्टेज स्टैप्लाईजर व हैल्थ केयर प्रोडक्टस का निर्माण होता है। इस कम्पनी की हिमाचल प्रदेश के परवाणू व बददी में करीब 10 इकाईयां है, जिनमें करीब 5 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है और कम्पनी प्रबंधन द्वारा समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया जाता है।