उत्तराखंड “आजादी का अमृत महोत्सव” : विधायक प्रदीप बत्रा ने किया अमर शहीदों के परिवारों को सम्मानित

रुड़की। भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के क्रम में 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की द्वारा “शहीद सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत देशभर में अमर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जा रहा हैं।
कार्यक्रम में ऐसे 5000 परिवारों को सम्मानित किया जाना है जिनके परिजनों द्वारा मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर कर प्राणों की आहुति दी गई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसे परिवारों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी प्रत्येक क्षेत्र की एनसीसी इकाई को दी गई है। रुड़की क्षेत्र में ऐसे 04 परिवार है जिनके परिजनों द्वारा मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुड़की नगर के विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा बाला देवी पुत्री नायक बिशंबर सिंह – 63 इंजीनियर रेजीमेंट, मीना देवी धर्मपत्नी लांस नायक जगमोहन सिंह – 12 गढ़वाल राइफल, उमा देवी धर्मपत्नी राइफलमैन मानसिंह, मेनशन इन डिस्पैच – 18 गढ़वाल राइफल व विद्यावती देवी धर्मपत्नी हवलदार जयपाल सिंह शौर्य चक्र – 17 गढ़वाल राइफल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भरत छेत्री के दिशा निर्देशन में किया। अपने संबोधन में नगर विधायक द्वारा इस क्षण को अपने लिए गौरवशाली क्षण बताया गया वह शहीदों के परिजनों को देश का सच्चा सिपाही बताया। उन्होंने कहा कि यह देश उन अमर शहीदों का आजीवन ऋणी रहेगा व एनसीसी कैडेट्स को मातृभूमि की रक्षा करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर सूबेदार यतेंद्र सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार सामल, एडम जेसीओ नायक सूबेदार दलीप सिंह, बीएचएम राकेश सिंह, हवलदार शैलेंद्र, हवलदार गजेंद्र, हवलदार बृजमोहन, हवलदार हीरा व वाहिनी के प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, डीईओ मीनाक्षी, प्रदीप, संदीप, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, विवेक आदि रहे।
Haldwani : आवारा सांड ने महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा, परिजनों में कोहराम
उत्तराखंड : सीएम धामी से मिलने का समय तय, सांसद, विधायकों समेत जनता के लिए ये है समय